फखर जमान का अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद खराब रहा है वनडे रिकॉर्ड , जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है।
स्टार बल्लेबाज फखर जमान लगातार तीसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट हो गए। वह 33 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 27 रन ही बना पाए।
वैसे जमान का अफगानिस्तान टीम के खिलाफ ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है।
आइए अफगानिस्तान के खिलाफ उनके वनडे आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान के खिलाफ जमान का औसत 11.80 का
बाएं हाथ के बल्लेबाज जमान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 11.80 की बेहद साधारण औसत और 74.68 की स्ट्राइक रेट से 79 गेंदों का सामना करते हुए केवल 59 रन ही बनाए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ जमान पर दबाव इस कदर हावी रहता है कि वह 5 में से 2 पारियों में तो खाता भी नहीं खेल पाए हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 30 रन का रहा है।
रिपोर्ट
सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान से खराब औसत
जमान का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे खराब औसत अफगानिस्तान के खिलाफ ही है।
इस प्रारूप में उनका सबसे खराब औसत (7.00) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 2 मैचों में केवल 14 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में जमान का सबसे बढ़िया औसत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रहा है। कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने 59.50 की औसत से 16 मैचों में 833 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
इस साल वनडे में कैसा रहा है जमान का प्रदर्शन?
जमान का इस साल वनडे प्रारूप में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।
इस साल उन्होंने 11 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 57.90 की औसत और 90.61 की स्ट्राइक रेट से 579 रन बनाए हैं।
2023 में उन्होंने नाबाद 180 के उच्चतम स्कोर के साथ इस प्रारूप में 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है।
आगामी दिनों में पाकिस्तान टीम को एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेना है जिनमें जमान की भूमिका अहम रहेगी।
रिपोर्ट
जमान के वनडे करियर पर एक नजर
33 साल के जमान ने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 73 वनडे मैचों में 47.16 की औसत और 93.06 की स्ट्राइक रेट से 3,207 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उन्होंने 210 के उच्चतम स्कोर के साथ 1 दोहरा शतक, 10 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं।
वह इस प्रारूप में पाकिस्तान के 20वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।