विश्व कप क्वालीफायर 2023: जिम्बाब्वे बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से 18 जून (रविवार) को होगा। यह मैच हरारे में खेला जाएगा, जिसमें जिम्बाब्वे घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ नेपाल भी अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीम को चौंकाने का हरसंभव कोशिश करेगी। बता दें, दोनों टीमें पहली बार वनडे प्रारूप में आपस में भिड़ने वाली हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
ऐसी हो सकती है जिम्बाब्वे की टीम
जिम्बाब्वे की टीम को बल्लेबाजी में कप्तान एर्विन, सीन विलियम्स और सिकंदर रजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। स्टार ऑलराउंडर रजा ने पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल का प्रदर्शन किया है। जिम्बाब्वे की इस टीम की ताकत उनकी बल्लेबाजी नजर आती है। संभावित एकादश: क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, ब्रैडली इवांस, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी
इस संयोजन के साथ उतर सकती है नेपाल
नेपाल के कुशाल मल्ला ने अप्रैल-मई में खेले गए प्रीमियर कप में 79.33 की औसत से 238 रन बनाए थे। वह एक बार फिर अपनी निरंतरता जारी रखने की कोशिश करेंगे। उसी टूर्नामेंट में गेंदबाजी में संदीप लामिछाने ने 13 विकेट लिए थे। उन पर गेंदबाजी क्रम निर्भर करेगा। संभावित एकादश: कुशाल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और गुलसन झा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज विलियम्स ने अपने वनडे करियर में 4,386 रन बनाए हैं। वह फिलहाल अपने देश से छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रजा ने अपने घर खेलते हुए 40.18 की औसत से 2,210 रन बनाए हैं। रोहित पौडेल नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1,326 रन बनाए हुए हैं। स्पिनर लामिछाने विश्व भर की तमाम लीग में खेल चुके हैं। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कमाल करना चाहेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: आसिफ शेख और क्लाइव मदांडे। बल्लेबाज: क्रेग एर्विन (उपकप्तान), वेस्ली मधेवेरे, कुशाल भुरटेल और रोहित पौडेल। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (कप्तान) और सीन विलियम्स। गेंदबाज: संदीप लामिछाने, ब्लेसिंग मुजरबानी और ब्रेडली इवांस। नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 18 जून (रविवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।