COA ने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को भेजा नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
क्या है खबर?
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
बॉलीवुड डायरेक्टर करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन ने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इससे पहले अपनी इस हरकत पर उन्हें सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा झेलना पड़ रहा है।
हालांकि इसके लिए पंड्या सोशल मीडिया पर माफी मांग चुके हैं।
नोटिस
COA ने दोनों खिलाड़ियों से 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब
COA प्रमुख विनोद राय ने कहा, "हमनें राहुल और पंड्या को कारण बताओ नोटिस भेजा है और उनके विवादित कमेंट्स को लेकर उन्हें 24 घंटे के अंदर सफाई देने को कहा है।"
इसके साथ ही BCCI ने शो में की गई पंड्या की टिप्पणियों को 'मूर्खतापूर्ण और शर्मिंदगी भरा' बताया।
सूत्रों के मुताबिक BCCI विचार करेगा कि खिलाड़ियों को इस तरह के शो में जाने की अनुमति दी जाये या नहीं, जिनका क्रिकेट से कुछ लेना देना नहीं होता है।
माफी
महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर पंड्या ने मांगी माफी
महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर पंड्या ने सोशल मीडिया के ज़रिए माफी मांगी है।
उन्होंने लिखा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
हार्दिक पंड्या ने ट्वीटर पर लिखा, "कॉफी विद करन में कही गई अपनी बातों से मैंने जिन्हें भी दुख पहुंचाया है, मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं भावनाओं में बह गया था। मेरा किसी की भी भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था।"
ट्विटर पोस्ट
हार्दिक पंड्या ने ट्वीटर पर मांगी माफी
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 9, 2019
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
शो में करण ने दोनों खिलाड़ियों से निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे थे। इस पर पंड्या ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया।
पंड्या ने रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया।
पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, तब घर आकर कहा था, 'आज करके आया हूं।'
चैट शो
पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद बातें की
पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स किए थे।
पांड्या ने कहा था कि लड़कियों से बातचीत के बजाए, उन्हें देखने पर उनका ज्यादा ध्यान रहता है। महिलाओं की चाल पर उनकी नज़र होती है।
उन्होंने शो में वर्जिनिटी को लेकर भी बात की। पंड्या ने बताया कि एक पार्टी में उनके पिता ने पूछा कि किस लड़की को देख रहे हो तो उन्होंने कहा, 'मैं सभी लड़कियों को देख रहा हूं।'
जानकारी
शो में पंड्या ने विराट को बताया सचिन से बेहतर बल्लेबाज़
महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स, वर्जिनिटी और सेक्स पर बात करने के बाद शो में पंड्या ने विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज़ बताया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना शुरू हो गई।