2020 में टूट सकते हैं क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्रिकेट के लिए 2020 भी एक महत्वपूर्ण साल होने वाला है। इस साल टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। जैसे-जैसे यह साल आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे हमें ढेर सार एक्शन देखने को मिलेगा और हम उम्मीद करेंगे कि टीमें और कुछ खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरेंगे। इस साल सभी फॉर्मेट में कुछ बेहद पुराने रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं। एक नजर ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर।
कोहली बना सकते हैं वनडे में कई रिकॉर्ड्स
इस साल भारत को कुल नौ वनडे मुकाबले खेलने हैं और इसी के साथ हम विराट कोहली को कुछ रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए देख सकते हैं। कोहली (11,609) वनडे में 12,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। सचिन तेंदुलकर (18,426) ही अब तक यह रिकॉर्ड बना पाने में सक्षम रहे हैं। कोहली वनडे में इंजमाम उल हक (11,739) को पीछे छोड़कर छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
टेस्ट में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं रूट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में अभी भी इंग्लैंड को दो टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद वे श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज़ खेलने वाले हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट में 7,455 रन बनाए हैं और वह कई दिग्गजों को टेस्ट करियर रन के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। वह 8,000 रन पूरा करने की लाइन में भी हैं।
एंडरसन और ब्रॉड के निशाने पर होंगे बड़े टेस्ट रिकॉर्ड
इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज़्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने की लाइन में हैं। फिलहाल उनके नाम टेस्ट में 584 विकेट हैं। एंडरसन के हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड (479) टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से 21 विकेट दूर हैं। यदि वह 500 टेस्ट विकेट पूरे कर ले जाते हैं तो ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे और इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे।
लिमिटेड ओवर्स में रोहित और राशिद बना सकते हैं रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा (8,944) वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बन सकते हैं। वह ऐसा करने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में रोहित और कोहली दोनों ही खुद को आगे रखने के लिए जंग लड़ेंगे और वे इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (84) टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।