
तीन मैच जब बड़ा स्कोर बनाकर भी हारा भारत (और तीन छोटे स्कोर जिन्हें डिफेंड किया)
क्या है खबर?
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गई।
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का यह दूसरा ऐसा बड़ा स्कोर है जिसे वे वनडे क्रिकेट में डिफेंड नहीं कर सके।
हालांकि, भारतीय टीम ने वनडे में कई बार काफी छोटे स्कोर भी डिफेंड किए हैं।
आइए जानें भारत द्वारा डिफेंड कर लिए गए तीन सबसे छोटे और डिफेंड नहीं किए जा सके तीन सबसे बड़े स्कोर।
मैच गंवाया #1
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया 350+ स्कोर का मुकाबला
10 मार्च, 2019 को मोहाली में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) ने भारत के लिए शानदार पारियां खेलीं।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, उस्मान ख्वाजा (91) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) ने पारी को संभाला।
एस्टन टर्नर ने 43 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 47.5 ओवर में जिता दिया।
मैच गंवाया #2
न्यूजीलैंड ने दी करारी मात
5 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के सेडन पार्क में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
श्रेयस अय्यर (103) और केएल राहुल (88*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में न्यूजीलैंड की पारी को हेनरी निकल्स (78) ने संभाला और फिर रॉस टेलर (109*) ने 48.1 ओवरों में ही न्यूजीलैंड को चार विकेट से जीत दिला दी।
मैच गंवाया #3
डकवर्थ-लुईस के आधार पर पाकिस्तान ने दी मात
6 फरवरी, 2006 को पेशावर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 का स्कोर बनाया।
सचिन तेंदुलकर (100), इरफान पठान (65) और एमएस धोनी (68) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
बारिश के कारण पाकिस्तान को 47 ओवर में 305 का टार्गेट दिया गया।
सलमान बट (101) और शोएब मलिक (90) ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और पाकिस्तान ने 47 ओवर में 311 रन बनाकर डकवर्थ-लुईस के आधार पर सात रनों से मैच जीत लिया।
मैच बचाया #1
बांग्लादेश के खिलाफ डिफेंड किया 105 का स्कोर
17 जून, 2014 को ढाका में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 105 के स्कोर पर सिमट गई।
तस्कीन अहमद ने आठ ओवरों में 28 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
जवाब में भारत ने बांग्लादेश को 58 के स्कोर पर समेट दिया और डकवर्थ-लुईस के आधार पर 47 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
स्टुअर्ट बिन्नी ने 4.4 ओवर में चार रन देकर छह विकेट अपने नाम किए और भारत के लिए सबसे बेहतरीन स्पेल फेंका।
मैच बचाया #2
जब इमरान खान के स्पेल पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज
22 मार्च, 1985 को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 125 के स्कोर पर सिमट गई थी।
पाकिस्तान के लिए इमरान खान ने 10 ओवर में मात्र 14 रन देते हुए छह विकेट अपने नाम किए।
जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 87 के स्कोर पर रोक दिया।
रवि शास्त्री ने 10 में से पांच ओवर मेडन डाले और मात्र 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए।
मैच बचाया #3
जब सर रिचर्ड हैडली पर भारी पड़े रोजर बिन्नी
9 दिसंबर, 1980 को पर्थ में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन ही बना सका था।
सर रिचर्ड हैडली ने नौ ओवरों में 32 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
जवाब में भारत ने न्यूजीलैंड को 157 के स्कोर पर रोक दिया और पांच रन से मुकाबला अपने नाम किया।
भारत के लिए रोजर बिन्नी ने 9.5 ओवरों में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए।