न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, 2-0 से जीती सीरीज़

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेज़बान न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दो मैचों की यह सीरीज़ कीवी टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली। पहली पारी में 242 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में महज़ 124 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कीवी टीम ने सिर्फ तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया। मैच के रिकॉर्ड।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत को क्लीन स्वीप दे दिया। आठ साल बाद ऐसा हुआ है कि भारत को किसी टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप मिली। इससे पहले 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। वहीं, पांच टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद पहली बार भारत कोई टेस्ट सीरीज़ हारा है। इससे पहले भारत ने लगातार पांच सीरीज़ जीती थी।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, पहले गेंदबाज़ी चुनने के बाद सबसे ज्यादा (09) मैच जीतने वाले केन विलियमसन विश्व के चौथे कप्तान बन गए। इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ ने 19 टेस्ट में गेंदबाज़ी चुनी, जिसमें 13 टेस्ट में उन्होंने जीत दर्ज की। वहीं, विलियमसन ने 13 टेस्ट में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
भारत से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम (52) और टॉम ब्लंडल (55) ने 103 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में भारत के खिलाफ छठी बार किसी सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले आखिरी बार 2013 में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और अलवीरो पीटरसन ने भारत के खिलाफ चौथी पारी में 108 रनों की शतकीय ओपनिंग साझेदारी की थी।
न्यूजीलैंड के इस दौरे पर कोहली ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में 104, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 75 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 9.50 की औसत से 38 रन ही बनाए। कोहली ने पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर सिर्फ 204 रन ही बनाए। किसी एक दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलने के बाद कोहली का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 2014 में कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर सबसे कम 254 रन बनाए थे।
पहले पारी में पृथ्वी शॉ (54) ने 20 साल 112 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही शॉ न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज़ सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 291 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड में अर्धशतक लगाया था। चेतेश्वर पुजारा (54) ने न्यूजीलैंड में अपना पहला अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड में पुजारा का यह सर्वाधिक स्कोर भी है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रनों पर समेट कर सात रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाज़ी के आगे भारतीय टीम 124 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 132 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कीवी टीम ने तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया।