महिला टी-20 विश्व कप: अब बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पिच रिपोर्ट समेत अहम बातें

2020 महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से पर्थ के वाका में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस मैच में भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सामने बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है, लेकिन मौजूदा बांग्लादेशी टीम इन आंकड़ो को बदल सकती है। पढ़िए मैच प्रीव्यू।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम काफी आगे है। इस फॉर्मेट में यह दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दो मैच बांग्लादेश ने और नौ मैच भारत ने जीते हैं।
2020 टी-20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शिखा पांडे और पूनम यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। पूनम ने चार और शिखा ने तीन विकेट लिए थे। वहीं, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शफाली वर्मा एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ी की मुख्य केंद्र होंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शफाली ने 15 गेंदो में 29 रनों की पारी खेली थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमीमा रोड्रिग्स के प्रदर्शन पर भी सभी की नज़रें बनीं रहेंगी।
भारत के खिलाफ इस मैच में सभी की नज़रें प्रतिभावान खिलाड़ी संजीदा इस्लाम के प्रदर्शन पर रहेंगी। संजीदा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकती हैं। वहीं, विकेटकीपर शमीमा सुल्ताना पारी की शुरुआत कर सकती हैं। सुल्ताना ने पिछले कुछ समय में बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अनुभवी खिलाड़ी फरगाना हक भी इस मैच में लाइम-लाइट में रहेंगी। फरगाना से सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। गेंदबाज़ी में जहाँआरा आलम बांग्लादेश की सबसे मज़बूत कड़ी हैं।
पर्थ की पिच दुनियाभर में अपनी खतरनाक बाउंस के लिए फेमस है। यहां तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है। पिछले कुछ वक्त में पुरानी गेंद से स्पिनर्स को भी यहां फायदा मिला है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है।
बल्लेबाज़- स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमीमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा, फरगाना हक़ (उप-कप्तान) और संजीदा इस्लाम। विकेटकीपर- शमीमा सुल्ताना। ऑलराउंडर- रुमाना अहमद और हरमनप्रीत कौर। गेंदबाज़- शिखा पांडे, पूनम यादव और जहाँआरा आलम। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच टीवी पर आप दोपहर 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।