दो टी-20 मैचों के बाद अब पहले वनडे में भी लगा भारतीय टीम पर जुर्माना
भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से हरा दिया। 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के आखिरी दो मैचों में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेलने वाली भारतीय टीम को पहले वनडे में भी इसी कारण भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं टीम पर कितना जुर्माना लगा है।
भारतीय टीम पर लगा 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
पहले वनडे में भारतीय टीम पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। मैदानी अंपायर्स शॉन हेग और लैंगटन रुसेरे ने थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड के साथ चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन के साथ भारतीय टीम पर चार्ज लगाए। ICC ने अपनी रिलीज में कहा, "भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गलती को स्वीकार कर लिया है तो हमें सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।" भारतीय टीम तय समय में चार ओवर कम फेंक पाई थी।
प्रति ओवर काटा जाता है मैच फीस का 20 प्रतिशत
ICC के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक निर्धारित समय में किसी टीम के कम ओवर फेंकने की स्थिति में उसके खिलाड़ियों की मैच फीस से प्रति ओवर 20 प्रतिशत के हिसाब से कटौती की जाती है।
लगातार तीसरे मैच में लगा भारत पर जुर्माना
भारतीय टीम लगातार तीन मैचों से स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेलती आ रही है। टी-20 सीरीज़ के चौथे मैच में भारत निश्चित समय में दो ओवर कम फेंक सका था जिसके कारण उन्हें 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना झेलना पड़ा था। इसी प्रकार पांचवें टी-20 में निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने वाली भारतीय टीम को 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना झेलना पड़ा था।
आखिर क्यों हो रही है लगातार देरी?
भारतीय टीम लगातार तीन मैचों से तय समय में निर्धारित ओवर नहीं फेंक पा रही है और इसका कोई मुख्य कारण तो नहीं नजर आता है। हालांकि, टी-20 मैचों की बात करें तो वे काफी करीब गए थे और टेंशन वाले माहौल में गेंदबाजों को फील्डिंग सेट करने में थोड़ा अधिक समय लगता है। वनडे मैच में चार ओवर की देरी होना समझ से परे है क्योंकि 48.1 में से 20 ओवर तो स्पिनर्स ने डाले थे।