LOADING...
पाकिस्तान के नागरिक बनेंगे वेस्टइंडीज़ को दो विश्व कप जिताने वाले डैरेन सैमी

पाकिस्तान के नागरिक बनेंगे वेस्टइंडीज़ को दो विश्व कप जिताने वाले डैरेन सैमी

Feb 22, 2020
03:35 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज़ को अपनी कप्तानी में दो टी-20 विश्व कप जिताने वाले हरफनमौला खिलाड़ी डैरेन सैमी को पाकिस्तान सरकार अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित करेगी। इसके साथ ही अगले महीने 23 मार्च को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी सैमी को पाकिस्तान की नागरिकता भी प्रदान करेंगे। शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस खबर की जानकारी दी। बता दें कि शुक्रवार को सैमी ने पाकिस्तान की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया था।

सम्मानित

पाकिस्तान क्रिकेट में अमूल्य योगदान देने के लिए सैमी को सम्मानित करेगा पाकिस्तान

शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया विभाग ने ट्वीट कर बताया कि डैरेन सैमी को पाकिस्तान क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। PCB मीडिया विभाग ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी 23 मार्च को डैरेन सैमी को पाकिस्तान में उनके अमूल्य योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार और सम्मानजनक नागरिकता प्रदान करेंगे।" गौरतलब है कि सैमी फिलहाल पाकिस्तान में ही हैं और उनकी घरेलू लीग में पेशावर ज़ल्मी का हिस्सा हैं।

खिताब

अपनी कप्तानी में पेशावर ज़ल्मी को PSL का खिताब जिता चुके हैं डैरेन सैमी

गौरतलब है कि जब दुनियाभर के क्रिकेटर्स पाकिस्तान में PSL खेलने को तैयार नहीं थे, तब डैरेन सैमी ही सबसे पहले पाकिस्तान गए थे। इसके साथ ही सैमी PSL के दूसरे संस्करण में अपनी कप्तानी में पेशावर ज़ल्मी को PSL का खिताब भी जिता चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पेशावर ज़ल्मी फ्रेंचाइज़ी के मालिक जावेद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सैमी को पाकिस्तान की नागरिकता दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया था।

Advertisement

बयान

मुझे पाकिस्तान आकर बहुत अच्छा लगा- सैमी

पाकिस्तान सुपर लीग का पूरा सीज़न इस बार पाकिस्तान में ही खेला जा रहा है। सैमी ही सबसे पहले पाकिस्तान गए थे। पाकिस्तान जाकर सैमी ने कहा था, "मुझे पाकिस्तान आकर बहुत अच्छा लगा। मैं पिछली बार 2017 में PSL फाइनल के लिए यहां आया था। मैं इस बार के PSL को लेकर उत्साहित हूं। हर देश के क्रिकेट फैंस अपनी सरजमीं पर अंतर्राष्ट्रीय मैच देखना चाहते हैं और पाकिस्तानी फैंस कई सालों तक इससे वंचित रहे हैं।"

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है सैमी का इंटरनेशनल करियर

2012 और 2016 में वेस्टइंडीज़ को टी-20 विश्व कप का खिताब जिताने वाले डैरेन सैमी दो टी-20 विश्व कप जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर और राइट हैंड के अग्रेसिव बल्लेबाज़ सैमी के नाम 38 टेस्ट में 1,323 रन और 84 विकेट हैं। वनडे के 126 मैचों में सैमी ने 1,871 रन और 81 विकेट लिए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल के 68 मैचों में सैमी के नाम 587 रन और 44 विकेट हैं।

Advertisement