
ये हैं ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की पांच यादगार टी-20 जीत
क्या है खबर?
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 04 दिसंबर को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी।
अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में नौ टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ तीन मैच ही जीत पाया है।
आइए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की पांच यादगार टी-20 जीत पर एक नजर डालते हैं।
#1
2011-12: मेलबर्न टी-20
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम 131 पर ही सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच (36) और मैथ्यू वेड (32) ने उपयोगी रन बनाए थे। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और राहुल शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
भारत ने गंभीर (56*) की नाबाद अर्धशतक की बदौलत दो विकेट खोकर जीत हासिल की थी। धोनी (21*) और कोहली (31) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
#2
2015-16: एडिलेट टी-20
एडिलेट में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने कोहली (90 रन, 55 गेंद) की शानदार पारी की मदद से 188/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कोहली के अलावा सुरेश रैना ने 41 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर ही सिमट गई। मेजबान टीम से आरोन फिंच ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया था। भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक तीन जबकि हार्दिक, अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए थे।
#3
2015-16: मेलबर्न टी-20
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा (60) और कोहली (59*) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर्स खेलकर 157/8 रन ही बना सकी और 27 रनों से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने सर्वाधिक 74 रन बनाए थे।
इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 से टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की थी।
#4
2015-16: सिडनी टी-20
सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में वॉटसन (124 रन, 71 गेंद) के ताबड़तोड़ शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 198 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।
जवाब में रोहित शर्मा (52) और कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआती दिलवाई। इसके बाद सुरेश रैना ने भारत को आखिरी गेंद में सात विकेट से जीत दिलवा दी। रैना ने 25 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।
#5
2018-19: सिडनी टी-20
सिडनी में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डार्सी शॉर्ट (33) और आरोन फिंच (28) की उपयोगी पारी की बदौलत 164/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे।
जवाब में कप्तान कोहली (61* रन, 41 गेंद) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत ने चार विकेट खोकर बीसवें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। कोहली के अलावा धवन ने भी 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।