Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहला अभ्यास मैच ड्रॉ, ऐसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहला अभ्यास मैच ड्रॉ, ऐसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Dec 08, 2020
12:46 pm

क्या है खबर?

सिडनी के ड्रामोयने ओवल में ऑस्ट्रेलिया-A और भारत-A के बीच खेला गया तीन दिवसीय पहला अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपनी दोनों पारियों में 247/9 और 189/9 का स्कोर बनाया था। दूसरी तरफ ट्रेविस हेड की अगुवाई वाली मेजबान टीम ने अपनी पारियों में 306/9 और 52/1 स्कोर बनाया। आइए एक नजर डालते हैं मैच पर।

सलामी बल्लेबाज

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने किया निराश

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल की युवा जोड़ी ने दोनों पारियों में भारत को निराशाजनक शुरुआत दिलवाई। पहली पारी में तो दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी पारी में शॉ और गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका शॉ (19) के रूप में सातवें ओवर में लगा। जबकि रंग में नजर आ रहे गिल (29) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।

प्रदर्शन

पहली पारी में कप्तान रहाणे ने लगाया शतक

पहले अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे इकलौते भारतीय शतकवीर रहे, जिन्होंने पहली पारी में (117*) रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में वह 28 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में अर्धशतक (54) लगाया था। दूसरी पारी में पुजारा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले रिद्धिमान साहा ने दूसरी पारी में 54 रन बनाए। उनके लिए फिटनेस के लिहाज से भी यह अभ्यास मैच महत्वपूर्ण था।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

कैमरून ग्रीन ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी ठोकी

भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले कैमरून ग्रीन ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 125* रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए। ऐसे में ग्रीन ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी पुख्ता दावेदारी पेश कर दी है। वह पहले टी-20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए टी-20 स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था।

मैच का लेखा-जोखा

ऐसा रहा पहला अभ्यास मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम से रहाणे (117*) और पुजारा (54) के अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन (125*) ने शतक लगाया। दूसरी तरफ विल पुकोस्की (1) सस्ते में सिमट गए। मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में रिद्धिमान साहा (54) को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जो बर्न्स आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज थे।