
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले वनडे में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे 27 नवंबर (शुक्रवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारत फरवरी के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगा और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में कड़ी टक्कर देना चाहेगा।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया कोशिश करेगी कि वे भारत को जरा भी ढील नहीं दें। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बनने की भी संभावना है।
एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर जो पहले वनडे के दौरान बन सकते हैं।
डेविड वॉर्नर
मैच में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 5,303 रन बना चुके डेविड वॉर्नर अपने हमवतन डेमिएन मार्टिन (5,346) को वनडे रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 13वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वॉर्नर (838) भारत के खिलाफ रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क (858) और ज्योफ मार्श (943) से आगे निकल सकते हैं।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए 5,000 रन बनाने वाले 16वें बल्लेबाज बन सकते हैं फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच ने 129 मैचों में 4,983 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 5,000 वनडे रन बनाने वाले 16वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं कोहली
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैचों में 54.57 की औसत के साथ 1,910 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर (3,077) और रोहित शर्मा (2,208) के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक (8) वनडे शतक लगाने वाले भारतीय भी बन सकते हैं।
वह सचिन (9) की बराबरी कर सकते हैं।
आरोन फिंच
भारत के खिलाफ चौथे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं फिंच
फिंच ने भारत के खिलाफ 29 मैचों में 44.85 की औसत के साथ 1,211 रन बनाए हैं।
वह डेविड बून (1,212) को पछाड़कर भारत के खिलाफ चौथे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिंच ने भारत के खिलाफ तीन शतक लगाया है। स्टीव स्मिथ (3) और डेविड वॉर्नर (3) के साथ उनके पास भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
जानकारी
दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं वॉर्नर
वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 शतक लगाए हैं। इस मैच में शतक लगाकर वह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। रिकी पोंटिंग (29) सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं।
शिखर धवन
कई रिकॉर्ड्स बना सकते हैं धवन
शिखर धवन ने 136 मैचों में 5,688 रन बनाए हैं। वनडे रनों के मामले में वह शेन वॉटसन (5,757) और कार्ल हूपर (5,761) से आगे निकल सकते हैं।
शतक लगाकर वह वनडे शतकों के मामले में जैक्स कैलिस और डेसमंड हेंस से आगे निकल सकते हैं। कैलिस और हेंस ने 17-17 वनडे शतक लगाए हैं।
धवन (145) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 150 चौके भी पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।