Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फिंच ने लगाया 17वां वनडे शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फिंच ने लगाया 17वां वनडे शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 27, 2020
12:40 pm

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने शानदार शतक लगाया है। ओपनिंग बल्लेबाज फिंच ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में अपना 17वां वनडे शतक पूरा किया। फिंच ने सात चौके और दो छक्कों के सहारे अपना शतक लगाया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं फिंच ने इस पारी में क्या रिकॉर्ड्स बनाए।

ट्विटर पोस्ट

फिंच ने पूरा किया अपना शतक

5,000 वनडे रन

दूसरे सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने फिंच

अपनी पारी में 17 रन बनाने के साथ ही फिंच ने वनडे में अपने 5,000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 126वीं पारी में 5,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच ने डीन जोंस (128 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। डेविड वॉर्नर (115 पारी) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाए हैं। मैथ्यू हेडन (132 पारी) चौथे नंबर पर हैं।

जानकारी

गिलक्रिस्ट से आगे निकले फिंच

फिंच ने 17वां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 16 वनडे शतक लगाए हैं। हालांकि, फिंच ने गिलक्रिस्ट की आधी से भी कम पारियां खेली हैं।

रिकॉर्ड्स

फिंच ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

124 गेंदों में 114 रनों की पारी खेलने वाले फिंच के वनडे करियर रन 5,097 हो गए हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे रनों के मामले में अपने हमवतन एंड्रयू सॉयमंड्स (5,088) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व इंग्लिश कप्तान पॉल कोलिंगवुड (5,092) और पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (5,080) को भी पीछे छोड़ा है। फिंच (505) ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 500 या उससे अधिक चौके लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं।

क्या आप जानते हैं?

भारत के खिलाफ चौथे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने फिंच

फिंच भारत के खिलाफ चौथे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेविड बून (1,212) को पीछे छोड़ा है। फिंच ने 30 मैचों में भारत के खिलाफ 1,325 रन बनाए हैं।