ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1992 विश्व कप की जर्सी पहनेगी भारतीय टीम
कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वापसी के लिए तैयार है और उन्हें 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फैंस के उत्साह को बढ़ाने का काम किया है। दरअसल इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम 1992 विश्व कप वाली अपनी जर्सी में खेलती नजर आएगी। शिखर धवन ने नई जर्सी की झलक दिखाई है।
धवन ने ट्वीट की नई जर्सी में अपनी फोटो
धवन ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी पहने हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा की नई जर्सी में उनकी प्रेरणा भी नई है और वह मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं।
ऐसा होगी भारतीय टीम की नई जर्सी
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) को अपना किट स्पॉन्सर बनाया है। नई जर्सी में खिलाड़ियों के सीने पर दाएं ओर MPL का नाम लिखा है और जर्सी के बीच में टीम प्रायोजक BYJU का नाम है। टीम की नई जर्सी में टी-शर्ट की कॉलर तीन रंग की है और सीने के हिस्से को भी तीन रंग का रखा गया है। जर्सी में पांच रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
नई जर्सी में धवन की फोटो
ऑस्ट्रेलिया ने शुरु की थी रेट्रो जर्सी पहनने की परंपरा
पुरानी जर्सी में खेलने का ट्रेंड ऑस्ट्रेलिया ने शुरु किया था जिसे अब धीरे-धीरे अन्य देश भी अपना रहे हैं। 2018-19 में भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के दौरान 1985 वर्ल्ड सीरीज वाली अपनी किट पहनी थी और इसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने रेट्रो जर्सी पहनी थी। दोनों टीमों ने 1999 विश्व कप वाली अपनी जर्सी पहनी थी।
27 नवंबर से वनडे और 04 दिसंबर से होगी टी-20 सीरीज की शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी सिडनी में ही खेला जाएगा जो 29 नवंबर को होगा। दोनो टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 02 दिसंबर को कैनबेरा में खेला जाएगा। 04 दिसंबर से 08 दिसंबर तक तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत कैनबेरा में होगी और अंतिम दो टी-20 मैच सिडनी में खेले जाएंगे।