Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टी-20 के लिए संभावित टीमों समेत जानिए सभी जरुरी बातें

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टी-20 के लिए संभावित टीमों समेत जानिए सभी जरुरी बातें

Dec 03, 2020
11:34 am

क्या है खबर?

बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से कब्जा जमाया। अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत ​04 दिसंबर से होनी है। दोनों टीमें पहला मैच जीतकर सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। ​विराट कोहली की कप्तानी में पिछले दौरे में टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। पढ़ें पहले टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

टी-20 डेब्यू कर सकते हैं नटराजन

केएल राहुल टी-20 मैच में धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे। वहीं वनडे सीरीज में बैंच पर बैठे मनीष पांडे पहले टी-20 में नजर आ सकते हैं। तीसरे वनडे में नटराजन ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर गेंदबाजी में प्रभावित किया, वह शमी और बुमराह के साथ तीसरे गेंदबाज हो सकते हैं। स्पिन विभाग में चहल पर भरोसा जताया जा सकता है। संभावित एकादश: धवन, राहुल (विकेटकीपर), कोहली (कप्तान), अय्यर, पांडे, पंड्या, जडेजा, चहल, शमी, नटराजन और बुमराह।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में डार्सी शॉर्ट ओपनर हो सकते हैं। तीसरे वनडे में अच्छी गेंदबाजी करने वाले एश्टन एगर टी-20 में जैम्पा के साथ स्पिन विभाग में दिख सकते हैं। चोटिल स्टार्क की जगह डेनियल सैम्स को मौका मिल सकता है। वहीं अन्य तेज गेंदबाज हेजलवुड और एबॉट रहने दिखाई दे सकते हैं। संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), शॉर्ट, स्मिथ, हेनरिक्स/ग्रीन, मैक्सवेल, केरी (विकेटकीपर), एगर, एबॉट, सैम्स, हेजलवुड और जैम्पा।

आंकड़े

मैदान के दिलचस्प आंकड़े

मनुका ओवल में अब तक सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है। इकलौते मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस मैदान में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर स्टीव स्मिथ (80* रन) के नाम है। जबकि गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर (2/23) ने किया है। कैनबरा स्थित इस मैदान में सर्वाधिक टीम टोटल ऑस्ट्रेलिया (151/3) के नाम दर्ज है।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रविंद्र जडेजा ने अब तक भारत की ओर से 49 टी-20 खेले हैं। वह पहले मैच खेलने के साथ ही 50 टी-20 का आंकड़ा छू लेंगे। धवन (266) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के मामले में युवराज (283) को पीछे छोड़ सकते हैं। 16 रन बनाते ही कोहली (584) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 600 का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय होंगे। जडेजा (8) तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, विराट कोहली (उपकप्तान) और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 04 दिसंबर (शुक्रवार) को मनुका ओवल में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 01:40 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर भी लाइव देखा जा सकता है।