धोनी समेत इन मशहूर हस्तियों ने अपनी बायोपिक बनाने के लिए थे इतने पैसे
जब कोई फिल्म रिलीज होती है तो अक्सर हम यही सोचते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना पैसा कमायेगी। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि जिस व्यक्ति के ऊपर फिल्म बनाई गई है, उसने कितना पैसा कमाया? शायद नहीं! जी हां, हम बायोपिक की बात कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारत की कुछ मशहूर हस्तियों ने अपनी बायोपिक बनाने के लिए कितने पैसे लिए थे। आइए जानें।
मिल्खा सिंह: भाग मिल्खा भाग (2013)
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिल्खा सिंह को 'फ्लाइंग सिख' के नाम से भी जाना जाता है। इस बायोपिक में फरहान अख्तर, सोनम कपूर, दिव्या दत्त, प्रकाश राज और दिलीप ताहिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने ऊपर बायोपिक बनाने के लिए मिल्खा सिंह ने केवल एक रुपया लिया था।
एमसी मैरी कॉम: मैरी कॉम (2014)
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैरी कॉम' महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है। इस बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा, दर्शन कुमार, सुनील थापा, रॉबिन दास, रजनी बासुमतरी और जैकरी कॉफिन मुख्य भूमिकाओं में हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैरी कॉम ने अपने ऊपर बायोपिक बनाने के लिए लगभग 25 लाख रुपये लिए थे। इस फिल्म को भरपूर मनोरंजन देने वाली सबसे बेहतरीन मशहूर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
महेंद्र सिंह धोनी: MS धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 'MS धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। इस बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत, अनुपम खेर, दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। द क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के लिए धोनी ने लगभग 45 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, धोनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया था।
संजय दत्त: संजू (2018)
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त यानी संजू बाबा के जीवन पर आधारित है। इस बायोपिक में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, परेश रावल, दिया मिर्जा और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू बाबा ने अपने ऊपर बायोपिक बनाने के लिए निर्देशक से लगभग 9-10 करोड़ रुपये लिए थे। इसके अलावा संजू बाबा ने फिल्म की कमाई में भी हिस्सा लिया था।
लक्ष्मी अग्रवाल: छपाक (2020)
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'छपाक' तेजाब के हमले में बची सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। इस बायोपिक में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेसी, मधुरजीत सरगी और आनंद तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने ऊपर बायोपिक बनाने के लिए लक्ष्मी ने लगभग 13 लाख रुपये लिए थे। इस फिल्म की कहानी बेहतरीन थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।