Page Loader
ऐसा रहा है भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले नटराजन का सफर

ऐसा रहा है भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले नटराजन का सफर

लेखन Neeraj Pandey
Dec 02, 2020
08:30 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को बुधवार को भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। 28 वर्षीय नटराजन के लिए क्रिकेट का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करके उन्होंने अपने सपने को सच कर लिया है। आइए जानते हैं कैसे टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलने वाले नटराजन ने गरीबी को मात देते हुए भारत के लिए अपना डेब्यू किया है।

परिवार

पिता दिहाड़ी मजदूर, मां गांव में चलाती थी चिकन की दुकान

नटराजन के पिता दिहाड़ी पर काम करते हैं और उनकी मां तमिलनाडु के चिन्नापमपट्टी गांव में ही चिकन की दुकान चलाती हैं। पैसों की तंगी के कारण नटराजन को इस खेल को अपना करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। गौरतलब है कि नटराजन ने 19 साल की उम्र तक केवल टेनिस गेंद से ही क्रिकेट खेला था और उन्होंने क्रिकेट बॉल को हाथ भी नहीं लगाया था।

टैलेंट की पहचान

जेपी नट्टू ने की नटराजन के टैलेंट की पहचान

नटराजन टेनिस गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते थे और उनके टैलेंट की परख जेपी नट्टू ने की। नट्टू उन्हें अपने साथ लेकर चेन्नई आए और चेन्नई लीग में खेलने का मौका दिलाया। थोड़े समय बाद ही नटराजन गेंदबाजी एक्शन की समस्या से जूझने लगे और उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ा था। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करके अपनी अलग पहचान बनानी शुरु कर दी थी।

2016

2016 में नटराजन ने किया IPL स्काउट्स को प्रभावित

नटराजन ने टेनिस गेंद के अपने लंबे अनुभव का इस्तेमाल करके डेथ ओवर्स में लगातार प्रभावित करना शुरु कर दिया था। 2016 में हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पहले संस्करण में नटराजन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। TNPL का अच्छा प्रदर्शन उनके लिए काफी फायदेमंद रहा और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्काउट्स को भी प्रभावित कर लिया था। 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें तीन करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था।

क्रिकेट अकादमी

गांव के बच्चों की मदद के लिए बनवाई है अकादमी

IPL का पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद नटराजन ने अपने पैसों को जरूरत की चीजों पर खर्च किए। उन्होंने अपने माता-पिता के लिए घर बनवाने के साथ ही अपनी बहनों की पढ़ाई का भी इंतजाम किया। अपने गांव में नटराजन ने एक अकादमी भी बनवाई है ताकि नए खिलाड़ियों को उन सुविधाओं का आभाव नहीं झेलना पड़े जो नटराजन को झेलना पड़ा था। नटराजन साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की भी लगातार मदद करते रहे हैं।

IPL 2020

IPL 2020 में एकदम बदले दिखे नटराजन

IPL के पहले सीजन में नटराजन ने छह मैचों में नौ की इकॉनमी से रन देते हुए केवल दो विकेट ही हासिल किए थे। 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन टीम के लिए पहला मैच खेलने का मौका उन्हें IPL 2020 में मिला। इस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 16 विकेट हासिल किए और डेथ ओवर्स में लगातार प्रभावित किया। IPL के प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में आने का मौका मिला है।