ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: वनडे में इन खिलाड़ियों की आपसी बैटल पर रहेंगी सभी की नजरें
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होनी है। विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 में भारतीय टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इस बार भी कप्तान कोहली ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
ऐसे में कुछ अहम खिलाड़ियों के बीच आपसी भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसका सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
आइए खिलाड़ियों की आपसी बैटल पर एक नजर डालते हैं, जो वनडे सीरीज में देखने को मिलेंगी।
कोहली बनाम जैम्पा
कोहली रहे हैं जैम्पा के पसंदीदा शिकार
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने कोहली को वनडे में रिकॉर्ड पांच बार आउट किया है, जबकि भारतीय कप्तान ने उनके खिलाफ 174 रन बनाए हैं।
कोहली और जैम्पा के बीच की यह लड़ाई और भी रोचक होने वाली है, क्योंकि शुरुआती दो वनडे मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने हैं, जहां की विकेट स्पिन गेंदबाजों को रास आती है।
जैम्पा ने हाल ही में समाप्त हुए IPL में कोहली की कप्तानी में RCB के लिए खेला था।
वॉर्नर बनाम शमी
वॉर्नर के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं शमी
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप काफी हद तक अच्छी शुरुआत के लिए डेविड वॉर्नर पर निर्भर करेगी, जिन्होंने हाल ही में IPL में तीसरे सबसे ज्यादा रन (548) बनाए थे।
पिछले साल एशेज के बाद से वॉर्नर दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने जूझते हुए दिखे हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी निश्चित रूप से इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, जिन्होंने वनडे में वॉर्नर को दो बार आउट किया है।
धवन बनाम स्टार्क
धवन और स्टार्क के बीच होगा कड़ा मुकाबला
शिखर धवन के लिए IPL का यह सीजन जबरदस्त रहा था। उन्होंने दो शतक की मदद से 618 रन बनाए थे। वह अपनी इस फॉर्म को वनडे क्रिकेट में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
हालांकि, धवन के सामने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क परेशानी का सबब बन सकते हैं। वनडे में धवन ने स्टार्क के खिलाफ 69 गेंदों पर 52 रन बनाए हैं, जबकि स्टार्क ने उन्हें तीन बार आउट किया है।
फिंच बनाम बुमराह
फिंच की कठिन परीक्षा लेंगे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच अंदर आती हुई गेंद (इन स्विंग डिलीवरी) के सामने हमेशा परेशान रहे हैं। उनकी इस कमजोरी का फायदा विपक्षी तेज गेंदबाज जरूर उठाना चाहेंगे।
भारत के जसप्रीत बुमराह फिंच के सामने कठिन चुनौती पेश करेंगे। इससे पहले भी फिंच भारतीय तेज गेंदबाज के सामने असहज नजर आए हैं।
फिंच ने बुमराह के खिलाफ 102 डॉट गेंदें खेली हैं और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट लगभग 65 का रहा है।
मैक्सवेल बनाम चहल
मैक्सवेल के सामने होगी चहल की चुनौती
ग्लेन मैक्सवेल के लिए आगामी सीरीज बहुत अहम होने वाली है। IPL के इस सीजन में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और सिर्फ 108 रन बनाए थे। हालांकि, मेजबान टीम की उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के बीच होने वाले मुकाबले में भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। बता दें वनडे में चहल ने मैक्सवेल को चार बार आउट किया है।