
आयरलैंड में 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' के दौरान 2 लोगों की मौत, जानिए कितनी कठिन होती है प्रतियोगिता
क्या है खबर?
आयरलैंड में आयोजित हुई 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' से एक दुखद खबर सामने आई। दरअसल, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 2 एथलीट की मौत हो गई।
ये दोनों एथलीट तैराकी के दौरान अलग-अलग घटनाओं में हादसे का शिकार हुए हैं।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं द्वारा उन्हें पानी से निकाला गया लेकिन घटनास्थल पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
आयोजकों ने बयान जारी करके दी जानकारी
कार्यक्रम के आयोजकों ने बयान जारी कर कहा, "हमें आयरनमैन 70.3 में 2 प्रतिभागियों की मौत की पुष्टि करते हुए गहरा दुख हुआ है। रविवार की तैराकी के दौरान यह हादसा हुआ है। हम एथलीटों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय से गुजरने के दौरान उन्हें अपना समर्थन देना जारी रखेंगे। हम सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने एथलीटों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए शीघ्रता से काम किया।"
रिपोर्ट
आयोजकों ने मृतकों की पहचान नहीं बताई
आयोजकों ने मृत पाए गए खिलाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
मृतक पाए गए एक प्रतिभागी की उम्र 60 वर्ष के आसपास थी और दूसरे की 40 वर्ष के आसपास थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से एक व्यक्ति आयरलैंड का ही था, लेकिन ब्रिटेन में रह रहा था, जबकि दूसरा कनाडा का मूल निवासी था।
जानकारी
तैराकी, साइक्लिंग और दौड़ को मिलाकर होती है ट्रायथलॉन प्रतियोगिता
ट्रायथलॉन 3 खेलों की प्रतियोगिता होती है, जिसमें पहले चरण में तैराकी, दूसरे चरण में साइक्लिंग और तीसरे चरण में दौड़ होती है। इन तीनों चरण को जो सबसे कम समय में पार करता है वो ट्रायथलॉन का विजेता होता है।
ट्रायथलॉन
क्या होता है आयरनमैन 70.3?
आयरलैंड के कॉर्क शहर में आयोजित हुई आयरनमैन 70.3 प्रतियोगिता में यूघल खाड़ी में 1.9 किलोमीटर की तैराकी, 90 किलोमीटर की साइक्लिंग और 21.1 किलोमीटर की दौड़ शामिल थी।
दरअसल, आयरनमैन 70.3 को 'हाफ आयरनमैन' भी कहा जाता है।
इसमें 1.2 मील (1.9 किमी) की तैराकी, 56 मील (90 किमी) की साइक्लिंग और 13.1 मील (21.1 किमी) की दौड़ शामिल होती है। यदि इन तीनों खेलों की दूरियों को जोड़ दिया जाए तो 70.3 मील हो जाता है।
प्रतियोगिता
पिछले साल आयरनमैन ट्रायथलॉन में भारतीय एथलीट श्रेयस ने रचा था इतिहास
आयरनमैन प्रतियोगिता के अंतर्गत 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइक्लिंग और 42.2 किलोमीटर दौड़ शामिल रहती है।
पिछले साल जर्मनी के हैम्बर्ग में भारतीय एथलीट श्रेयस जी होसुर ने 13 घंटे और 26 मिनट का समय लेकर ये प्रतियोगिता पूरी की थी।
वह दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले भारतीय रेलवे के पहले अधिकारी बन गए थे।
ट्विटर पोस्ट
रेलवे विभाग का ट्वीट
A moment of pride for Railways!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 6, 2022
Congratulations to Mr. Shreyas Hosur who became the first Railway Officer to complete the gruelling ‘IRONMAN’ Triathlon in Hamburg, Germany, which includes 3.8 km Swim, 180 km Cycling and 42.2 km Running. pic.twitter.com/wFFOIaJekq