
ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीतने वाले एथलीट हैं फेलप्स, जानें कैसा रहा ओलंपिक सफर
क्या है खबर?
ओलंपिक खेलों का महत्व काफी ज्यादा है और हर एथलीट अपने करियर में कम से कम एक ओलंपिक पदक जरूर हासिल करना चाहता है। पूर्व अमेरिकी तैराक माइकल फेलप्स ने ओलंपिक पदक जीतने के मामले में ऐसा कारनामा किया है कि लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
फेलप्स ने ओलंपिक में कुल 28 पदक जीते हैं और इनमें से 23 स्वर्ण पदक हैं।
आइए जानते हैं कैसे शुरु हुआ फेलप्स का स्वर्णिम सफर और कैसा रहा इसका अंत।
शुरुआत
मां के कहने पर शुरु की थी तैराकी
1985 में जन्में फेलप्स और उनकी बहन ने तैराकी केवल इसलिए शुरु की थी क्योंकि उनकी मां ऐसा चाहती थीं। फेलप्स ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह केवल अपनी मां के कहने पर पानी में उतरे थे।
तैराकी शुरु करने के बाद उन्हें इसमें मजा आने लगा और उन्होंने इसमें करियर बनाने का निर्णय लिया। 10 साल की उम्र में ही उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
2000
पहले ओलंपिक से खाली हाथ लौटे थे फेलप्स
फेलप्स ने मात्र 15 साल की उम्र में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था। वह 1932 के बाद वह ओलंपिक में अमेरिकी स्विमिंग टीम का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। अपने पहले ओलंपिक में फेलप्स को कोई पदक नहीं मिला था।
उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पांचवें स्थान पर रहने के कारण वह कोई पदक हासिल करने से चूक गए थे।
2004
2004 ओलंपिक में छह स्वर्ण जीतकर मचाया धमाल
2004 में अपने दूसरे ओलंपिक में फेलप्स ने 400 मीटर मेडले में रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक के रूप में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने पांच और स्वर्ण तथा दो कांस्य पदकों पर भी कब्जा जमाया।
इसके साथ ही टीनएज में ही फेलप्स एक ओलंपिक में दूसरे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एथलीट बन गए थे। वह दो से अधिक व्यक्तिगत खिताब जीतने वाले केवल दूसरे पुरुष तैराक भी बने थे।
2008
2008 में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
बीजिंग में हुए 2008 ओलंपिक में फेलप्स ने सभी आठों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता था। इनमें से छह स्वर्ण उन्होंने व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं और दो टीम वाली प्रतियोगिताओं में जीते थे।
उन्होंने 1972 में मार्क स्पिट्ज द्वारा जीते गए एक ओलंपिक में सर्वाधिक सात स्वर्ण के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वह एक ओलंपिक में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एथलीट हैं और उनका यह रिकॉर्ड अब तक कायम है।
2012
2012 में बने सबसे अधिक ओलंपिक पदक जीतने वाले एथलीट
पहले तीन ओलंपिक में फेलप्स ने 14 स्वर्ण और दो कांस्य पदक हासिल किए थे और अपने चौथे ओलंपिक में जाकर उन्होंने पहली बार रजत पदक जीता था। 2012 लंदन ओलंपिक में फेलप्स ने चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे।
वह ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीतने वाले एथलीट बने थे और लगातार तीसरे ओलंपिक में सबसे सफल रहने वाले तैराक रहे थे। ओलंपिक के बाद उन्होंने तैराकी से संन्यास ले लिया था।
2016
2016 में पांच स्वर्ण जीतकर फाइनली कहा तैराकी को अलविदा
अप्रैल 2014 में फेलप्स ने वापसी की घोषणा की और फिर 2016 ओलंपिक का टिकट हासिल किया। इस बार उन्होंने पांच स्वर्ण और एक रजत के साथ खेलों का समापन किया।
कुल 28 ओलंपिक पदकों के साथ फेलप्स ने अंततः अपने करियर पर विराम लगाया। 23 ओलंपिक स्वर्ण जीतकर फेलप्स ने दूसरी बार तैराकी से संन्यास लिया। फेलप्स के नाम अब भी कई ऐज ग्रुप के रिकॉर्ड दर्ज हैं।
रिकॉर्ड्स
रिकॉर्डों के बादशाह हैं फेलप्स
तैराकी में फेलप्स ने 39 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें से 29 व्यक्तिगत और 10 रिले हैं। पानी में होने वाले खेलों को मैनेज करने वाली फेडरेशन FINA के मुताबिक यह किसी तैराक द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रिकॉर्ड हैं।
इनके अलावा फेलप्स के नाम 21 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं जिनमें सबसे अधिक पदक, लगातार सबसे अधिक पदक और तैराकी में सबसे अधिक रिकॉर्ड जैसी उपलब्धियां शामिल हैं।