कोरोना संक्रमित पाए गए 91 वर्षीय मिल्खा सिंह, घर पर ही हैं क्वारंटाइन
क्या है खबर?
महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि 91 वर्षीय मिल्खा के घर पर काम करने वाले कुछ लोगों को कोरोना हुआ था। जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने बीते बुधवार को अपना कोविड टेस्ट करवाया था। परिणामस्वरूप आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
परिवार के सभी सदस्य हैं ठीक- मिल्खा
मिल्खा ने बताया कि उनको छोड़कर बाकि सभी परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने कहा, "हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के टेस्ट कराए गए। हालांकि, सिर्फ मेरा टेस्ट ही पॉजिटिव आया है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है। मुझे डॉक्टर ने बताया है कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा। मैने कल जॉगिंग भी की थी।"
जानकारी
मिल्खा के बेटे जीव सिंह इस हफ्ते दुबई से भारत लौटेंगे
पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गए थे और 400 मीटर फाइनल में चौथे नंबर पर रहे थे।
उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा इस समय दुबई में हैं और इस हफ्ते भारत वापस लौटेंगे।
बता दें एक साल पहले मिल्खा और उनके बेटे जीव मिल्खा ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए 2 लाख रुपये का दान दिए थे।
संक्रमण
सचिन समेत कई खिलाड़ी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
अब तक कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मार्च के अंत में संक्रमित पाए गए थे। वहीं इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान भी लगभग उसी समय संक्रमित मिले थे। ये खिलाड़ी रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
दूसरी तरफ पैरा-एथलीट निषाद कुमार, स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
ताजा आंकड़े
कोरोना से बेहाल है भारत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,76,110 नए मामले सामने आए और 3,874 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है। इनमें से 2,87,122 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 31,29,878 हो गई है। बीते कुछ दिनों से देश में महामारी के कारण बने हालात सुधर रहे हैं।