Page Loader
डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया ​

डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया ​

Mar 19, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

महिलाओं की चक्का फेंक (डिस्कस थ्रोअर) खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पटियाला में खेले जा रहे एथलेटिक्स फेडरेशन कप में शुक्रवार को 25 वर्षीया कमलप्रीत ने अपने पहले ही प्रयास में 66.06 मीटर चक्का फेंककर ओलंपिक का टिकट हासिल किया। इस थ्रो के साथ ही उन्होंने नौ साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

नेशनल रिकॉर्ड

कमलप्रीत ने कृष्णा पूनिया के पिछले नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा

महिलाओं के चक्का फेंक के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 63.5 मीटर निर्धारित है, जिसे कमलप्रीत ने आसानी से पार कर लिया। यह पहला ऐसा मौका है जब किसी भारतीय महिला एथलीट ने 65 मीटर से अधिक चक्का फेंका हो। ​वहीं कमलप्रीत ने कृष्णा पूनिया के पिछले नेशनल रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कृष्णा ने साल 2012 में 64.76 मीटर चक्का फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

ट्विटर पोस्ट

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी

200 मीटर दौड़

हिमा दास ने जीता गोल्ड

इसी टूर्नामेंट में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में हिमा दास ने उभरती हुईं महिला धाविका धनलक्ष्मी को मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। हालांकि, वह इसके बावजूद भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क को पार नहीं कर सकी हैं। ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा ने 23.21 सेकेंड का समय निकालकर रेस पूरी की। जबकि रजत पदक जीतने वाली धनलक्ष्मी ने फाइनल दौड़ 23.39 सेकंड में पूरी की।

टेबल टेनिस

चार टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया

बीते गुरुवार को दोहा में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन में भारतीय टेबल टेनिस के लिए सुनहरा दिन रहा। इस प्रतियोगिता से कुल चार भारतीयों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पुरुषों में अनुभवी अजंता शरत कमल और जी सथियान ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने में सफलता हासिल की। दूसरी तरफ महिलाओं में मनिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी ने भी आगामी ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया है।

जानकारी

23 जुलाई से 08 अगस्त तक होना है ओलंपिक का आयोजन

टोक्यो में होने वाला ओलंपिक पिछले साल कोरोना वायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था। इस साल 23 जुलाई से 08 अगस्त तक टोक्यो में ही ओलंपिक का आयोजन किया जाना है।