
एशिया कप 2023: प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 साल पहले खेला था पिछला वनडे, जानिए उनका सफर
क्या है खबर?
30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के लिए सोमवार (21 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट टीम घोषित की गई है। 17 सदस्यीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
कृष्णा ने 1 साल पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था। हालांकि, वह इस समय आयरलैंड के दौरे पर टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं।
आइए कृष्णा के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
कृष्णा के अलावा भारतीय टीम में मौजूद हैं ये तेज गेंदबाजी विकल्प
एशिया कप की टीम में कृष्णा के अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
इनके अलावा हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के रूप में ऑलराउंडर (तेज गेंदबाज) भी शामिल हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (बैकअप).
इंजरी
चोट के कारण लगभग 1 साल क्रिकेट से दूर रहे कृष्णा
कृष्णा ने 20 अगस्त, 2022 को अपना पिछला वनडे मैच जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था।
उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के बाद न्यूजीलैंड-A के खिलाफ 3 अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए भारत-A की टीम में चुना गया था। हालांकि, वे इसमें पीठ दर्द के चलते भाग नहीं ले पाए थे। इसके बाद स्कैन से स्पष्ट हुआ था कि वह स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान थे।
वह चोट के कारण IPL 2023 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
वनडे करियर
कृष्णा के वनडे करियर पर एक नजर
कृष्णा ने 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 14 वनडे खेले हैं, जिसमें 23.92 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट के साथ 25 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था।
अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 64 मैचों में 23.31 की औसत के साथ 109 विकेट लिए हुए हैं। इस बीच वह 2 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
विजय हजारे
विजय हजारे में कमाल करने के बाद मिला था भारतीय टीम में मौका
कृष्णा को फरवरी 2017 में कर्नाटक के लिए लिस्ट-A डेब्यू करने का मौका मिला था। 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में कृष्णा ने 7 मैचों में 13 विकेट लिए और कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
2019-20 विजय हजारे में कृष्णा ने केवल 8 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे और कर्नाटक के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 2021 सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 14 विकेट लिए थे।
टी-20
आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं कृष्णा
कृष्णा इस समय आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच के जरिए अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 15.25 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट लिए हैं।
लम्बे कद के गेंदबाज कृष्णा लगातार अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं। यही कारण है कि उन पर भारतीय टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है।