
20 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बना टी-सीरीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में टी-सीरीज एक बड़ा नाम है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने अबतक कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया है।
फिल्मों के साथ-साथ टी-सीरीज ने कई म्यूजिक वीडियो भी बनाए हैं। अब भूषण कुमार की टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल ने एक बड़ा कीर्तिमान बना लिया है।
यह 20 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बन गया है। टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रशंसकों के साझ खुशखबरी शेयर की है।
ट्विटर पोस्ट
टी-सीरीज ने ट्विटर पर दी जानकारी
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दुनिया की नंबर एक यूट्यूब चैनल टी-सीरीज के 20 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जो इस आंकड़े को छूने वाला दुनिया का पहला चैनल बन गया है। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है कि एक भारतीय चैनल दुनिया में यूट्यूब के शीर्ष पर बैठा है।'
यह 2019 में लोकप्रिय यूट्यूबर फेलिक्स केजेलबर्ग उर्फ PewDiePie के सब्सक्राइबर्स को पछाड़कर सबसे बड़ा चैनल बन गया था।
ट्विटर पोस्ट
टी-सीरीज का ट्विटर पोस्ट यहां देखिए
World’s NO. 1 Youtube channel, T-Series has hit 200 million subscribers, becoming the 1st channel in the world to ever reach this landmark! It's a proud moment for the entire country that an Indian channel sits at the top of YouTube in the world.
— T-Series (@TSeries) December 6, 2021
#TSeriesHits200MilSubs pic.twitter.com/V4MiMGKdBI
सब्सक्राइबर्स
सब्सक्राइबर्स की संख्या क्यों महत्वपूर्ण है?
ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर चैनलों के लिए सब्सक्राइबर्स की संख्या बहुत महत्वपूर्ण है। इससे किसी चैनल की पहुंच और लोकप्रियता का पता चलता है।
यह दर्शकों की संख्या को भी दर्शाता है। स्वीडिश कंटेंट क्रिएटर PewDiePie के पास यूट्यूब का सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स था, जिसे मार्च 2019 में टी-सीरीज ने पछाड़ दिया था।
फिलहाल PewDiePie के चैनल का सब्सक्राइबर्स 110 मिलियन यानी 11 करोड़ है। टी-सीरीज की तुलना में इसके सब्सक्राइबर्स बहुत कम हैं।
चैनलों की संख्या
टी-सीरीज के यूट्यूब पर सभी भाषाओं और जॉनर में हैं 29 चैनल
टी-सीरीज का चैनल हर दिन कई वीडियो पोस्ट करता है। इसमें उनका म्यूजिक वीडियो, फिल्मों का ट्रेलर और नए प्रोजेक्ट के प्रोमो शामिल होते हैं।
यही वजह है कि यूट्यूब पर इसके चैनल की लोकप्रियता आए दिन बढ़ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी-सीरीज के यूट्यूब पर सभी भाषाओं और जॉनर में 29 चैनल हैं। अगर हम कुल चैलनों के सब्सक्राइबर्स की बात करें तो यह 38 करोड़ से अधिक हो जाएगा।
बयान
इस उपलब्धि पर भूषण कुमार ने क्या कहा?
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, "इतने बड़े सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाला प्रमुख भारतीय यूट्यूब चैनल बनकर हम रोमांचित हैं। यह सफलता हमारे इस विश्वास को पुष्ट करती है कि कंटेंट हमेशा राज करता है और करेगा।"
वर्कफ्रंट
भूषण की टी-सीरीज के खाते में हैं कई बड़े प्रोजेक्ट
टी-सीरीज ने हालिया रिलीज हुई जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' का निर्माण किया है। फिल्म में भूषण की पत्नी और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार भी नजर आई हैं।
इस प्रोडक्शन कंपनी ने इससे पहले 'आशिकी 2', 'कबीर सिंह', 'लूडो', 'तान्हाजी' और 'एयरलिफ्ट' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
सितंबर में फिल्मों के निर्माण के लिए टी-सीरीज ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ 1,000 करोड़ रुपये का डील किया था। 'अतरंगी रे' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' इस बैनर की आगामी फिल्में हैं।