
हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर '83' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज
क्या है खबर?
रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा '83' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। काफी समय से दर्शक फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर एक साथ रिलीज होने वाली है। OTT रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में फंस गई है।
हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए एक याचिका दायर की गई थी, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
रिपोर्ट
कोर्ट ने नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और रिलायंस के पक्ष में सुनाया फैसला
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रणवीर की '83' की स्क्रीनिंग के लिए नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और रिलायंस के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है।
न्यायमूर्ति रियाज छागला की पीठ मैड मैन फिल्म वेंचर्स द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियो और अन्य के खिलाफ दायर इस मुकदमे की सुनवाई कर रही थी।
कोर्ट ने पाया की असल विवाद कॉन्ट्रैक्ट के क्लॉज को लेकर है, जिससे चीजें अस्पष्ट हो गई हैं।
आरोप
कॉपीराइट के आरोपों के तहत रिलीज रोकने की हुई थी मांग
मैड मैन फिल्म वेंचर्स ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, स्टार इंडिया और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।
इस मुकदमे में कॉपीराइट का आरोप लगाते हुई फिल्म की डिजिटल रिलीज रोकने की मांग की गई थी।
मैड मैन फिल्म वेंचर्स ने तर्क दिया कि कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से फिल्म की प्रॉपर्टी में उनका हिस्सा 37.5 फीसदी, रिलायंस एंटरटेनमेंट का 37.5 फीसदी और फिल्म के प्रोड्यूसर विब्री मीडिया का 25 फीसदी स्वामित्व है।
तर्क
मैड मैन की ओर से पेश हुए वकील ने क्या कहा?
मैड मैन की ओर से पेश हुए एडवोकेट विराग तुलजापुरकर ने तर्क दिया कि अनुबंध की शर्तों के अनुसार पहले 10 वर्षों की अवधि के लिए उनके मुवक्किल की कंपनी रिलायंस से नेट कलेक्शन में हिस्सेदारी पाने का अधिकार रखती है।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक इस तरह का भुगतान पूरी तरह से प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक फिल्म के डिजिटल या सैटेलाइट अधिकारों के लिए मैड मैन की तरफ से सहमति नहीं दी जाएगी।
पक्ष
रिलायंस ने आरोपों को किया खारिज
इस पूरे विवाद को लेकर रिलायंस ने भी अपने तर्क रखे हैं। रिलायंस ने कहा कि मैड मैन के कॉन्ट्रैक्ट्यूअल राइट्स 10 साल बाद शुरू होंगे, तब तक उसका एक्सक्लूसिव अधिकार उनके पास होगा।
उनकी तरफ से आगे कहा गया कि इसे देखते हुए मैड मैन के पास कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए वर्तमान में मुकदमा दायर करने का कोई अधिकार नहीं था।
इसी मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
रिलीज
मार्च के अंतिम सप्ताह में OTT पर आएगी '83'
'83' मार्च के अंतिम सप्ताह में OTT पर रिलीज होगी। फिल्म हिन्दी में नेटफ्लिक्स पर आएगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संस्करणों के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं।
'83' में रणवीर ने कपिल देव का किरदार निभाया है, जबकि दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखी हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।
इसमें ताहिर राज भसीन, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी नजर आए हैं।