नेटफ्लिक्स एंड्रॉयड ऐप में मिला नया फीचर, प्रोफाइल सेटिंग्स अपडेट कर सकेंगे यूजर्स
लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स अब ऐप में ही मैनेज कर पाएंगे। अकाउंट सेटिंग्स देखने या इनमें कोई बदलाव करने के लिए अब तक यूजर्स को अलग वेब ब्राउजर पर नेटफ्लिक्स ओपेन करना पड़ता था, जिसकी जरूरत अब खत्म हो गई है। नया फीचर अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
किड्स प्रोफाइल से नहीं दिखेंगी अकाउंट सेटिंग्स
नेटफ्लिक्स ने बताया है कि नए अपडेट के बाद जब भी कोई किड्स प्रोफाइल पर टैप करेगा तो उसे नया प्रोफाइल ऐड करने या मौजूदा प्रोफाइल एडिट करने से जुड़ी सेटिंग्स नहीं दिखाई जाएंगी। इस तरह बच्चे गलती से अकाउंट सेटिंग्स में बदलाव नहीं कर पाएंगे। आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा है कि जर्स अब अपनी भाषा या ऑटोप्ले सेटिंग्स में बदलाव के अलावा प्रोफाइल से जुड़े बदलाव एंड्रॉयड ऐप में ही कर सकते हैं।
एंड्रॉयड ऐप में ऐसे बदलें प्रोफाइल सेटिंग्स
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर नेटफ्लिक्स ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें। अब अपने प्रोफाइल पर टैप करने के बाद 'मैनेज प्रोफाइल्स' विकल्प चुनें और इंडिविजुअल प्रोफाइल पर टैप करें। यहां आपको अलग-अलग प्रोफाइल्स के लिए अपनी पसंद चुनने का और मौजूदा सेटिंग्स में बदलाव करने का विकल्प मिल जाएगा। यूजर्स ऐप में डिस्प्ले से लेकर ऑडियो और ऑटोप्ले सेटिंग्स तक बदल सकते हैं।
ऐप में ये सेटिंग्स बदल पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स
नेटफ्लिक्स ऐप के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को डिस्प्ले ऑप्शन के साथ स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट की भाषा बदलने का विकल्प मिलेगा। दूसरे ऑडियो+सबटाइटल्स लैंग्वेज ऑप्शन के साथ यूजर्स 20 से ज्यादा भाषाओं में ऑडियो और सबटाइटल्स चुन सकते हैं। ऑटोप्ले नेक्स्ट एपिसोड टॉगल और ऑटोप्ले प्रिव्यूज के साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि वे क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं। ऑटोप्ले प्रिव्यूज को यहीं से ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाएगी नेटफ्लिक्स
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए OTT कंपनी दो नए फीचर्स की टेस्टिंग करने जा रही है और साल के आखिर तक इन्हें प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकती है। इन फीचर्स के साथ अपने घर से बाहर रहने वाले लोगों के साथ अकाउंट शेयर करने पर कुछ एक्सट्रा फीस देनी होगी। पहले फीचर को 'ऐड एन एक्सट्रा मेंबर' नाम दिया गया है। इस फीचर का फायदा कंपनी के स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को मिलेगा।
एक्सट्रा अकाउंट के लिए करना होगा भुगतान
'ऐड एन एक्सट्रा मेंबर' फीचर के साथ नेटफ्लिक्स यूजर्स को ऐसे लोगों के दो सब-अकाउंट्स ऐड करने का विकल्प, जो उनके साथ नहीं रहते। इन दोनों को उनके प्रोफाइल्स, पर्सनल रिकमेंडेशंस, लॉगिन और पासवर्ड्स एक एक्सट्रा फीस के बदले दिए जाएंगे। यह फीस स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन प्राइस के मुकाबले कम होगी। दूसरे 'ट्रांसफर प्रोफाइल टू अ न्यू अकाउंट' फीचर की मदद से यूजर्स अपने बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स के साथ अपनी अकाउंट इन्फॉर्मेशन दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।