भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी टॉप पर, सैमसंग दूसरी पोजीशन पर- रिपोर्ट
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में टेक कंपनी शाओमी की बादशाहत बरकरार है और एक बार फिर इसने सबसे ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल बिक्री में 22 प्रतिशत की कमी आने के बावजूद अप्रैल से जून महीने की तिमाही में शाओमी ने भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे। इसके बाद क्रम से सैमसंग, रियलमी, वीवो और ओप्पो ने सबसे ज्यादा मार्केट शेयर वाली कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाई।
20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ शाओमी टॉप पर
CMR रिपोर्ट के मुताबिक, 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ शाओमी भारत में 2022 की दूसरी तिमाही में टॉप पोजीशन पर रही। वहीं, साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने 18 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया। तीसरी पोजीशन पर रही रियलमी के पास 16 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा और इसके बाद वीवो और ओप्पो ने क्रम से 15 और 10 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप-5 में जगह बनाई।
5G स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग सबसे आगे
टेक कंपनी सैमसंग बेशक ओवरऑल शेयर के मामले में शाओमी से पीछे रही हो, लेकिन 5G स्मार्टफोन कैटेगरी में 28 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इसने टॉप पोजीशन पर कब्जा किया। भारत में 5G स्मार्टफोन्स खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है और इस सेगमेंट में सात प्रतिशत की बढ़त साल की पहली तिमाही के मुकाबले देखने को मिली है। वहीं, 5G फोन्स की बिक्री में आई सालाना बढ़त की बात करें तो यह आंकड़ा 163 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
5G स्मार्टफोन्स की बिक्री में और तेजी आएगी
CMR एनालिस्ट फॉर इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप मेनका कुमारी ने 5G फोन्स की बिक्री को लेकर कहा, "पिछली कुछ तिमाहियों में 5G क्षमता वाले स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है और आगे भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।" उन्होंने कहा, "5G स्पेक्ट्रम्स की नीलामी खत्म होने और रोलआउट शुरू होने के बाद इस मार्केट सेगमेंट में और तेजी देखने को मिलेगी। हालांकि, साल की दूसरी तिमाही में कंज्यूमर डिमांड में कमी जरूर आई है।"
सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल का राज
50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक कीमत वाले सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल के पास 78 प्रतिशत मार्केट शेयर है और कंपनी को भारतीय मार्केट में बढ़त मिली है। कंपनी की आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
फीचर फोन सेगमेंट में आईटेल टॉप पर रही
चाइनीज फीचर फोन कंपनी आईटेल इस सेगमेंट में टॉप पर रही और इसने 25 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया। इसके बाद भारतीय कंपनी लावा ने 21 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया। कुल बिक्री में करीब 25 प्रतिशत की कमी आने के बावजूद फीचर फोन मार्केट में सैमसंग तीसरी पोजीशन पर रही और 11 प्रतिशत शेयर इसके जिम्मे रहा। फीचर फोन सेगमेंट में नोकिया का मार्केट शिपमेंट करीब आठ प्रतिशत घटकर 10 प्रतिशत पर पहुंच गया।
इस साल होगी 17 करोड़ से ज्यादा फोन्स की बिक्री
CMR को उम्मीद है कि भारत में इस साल कुल 17.4 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री हो सकती है। कंपनी के एनालिस्ट फॉर इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप अमित शर्मा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि साल 2022 में सप्लाई-चेन से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी और फेस्टिव सीजन के दौरान भी ज्यादा बिक्री देखने को मिलेगी। दूसरी छमाही में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन्स लॉन्च करने वाली हैं, ऐसे में ग्राहकों की ओर से भी डिमांड बढ़ते हुए दिख सकती है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पिछले सप्ताह खत्म होगी और अब 5G रोलआउट शुरू होगा। एयरटेल इसी महीने के आखिर में 5G सेवाएं लॉन्च करने जा रही है, वहीं रिलायंस जियो स्वतंत्रता दिवस पर अपना 5G रोलआउट शुरू कर सकती है।