वनप्लस 10 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस, शाओमी 12 प्रो, जानें कौन है बेहतर
क्या है खबर?
शाओमी 12 प्रो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है और इसका सीधा मुकाबला वनप्लस 10 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस से होने वाला है।
तीनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर और लगभग एक जैसे हैं। वहीं कीमत की बात करें तो वनप्लस 10 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस की कीमत के आसपास ही शाओमी 12 प्रो की भी होगी।
आइए जानते हैं कि इन तीनों स्मार्टफोन्स में कौन बेहतर है।
डिस्प्ले
शाओमी की डिस्प्ले अन्य के मुकाबले में बड़ी
वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच का QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस में 6.6 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X फ्लैट डिस्प्ले विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।
शाओमी 12 प्रो में 6.73 इंच की WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले हैं। इसमें जिसमें 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसर
तीनों ही स्मार्टफोन्स का ऐस जैसा प्रोसेसर
वनप्लस 10 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसें 12GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज से जोड़ा गया है।
शाओमी 12 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा
कैमरे में क्या खास होगा?
वनप्लस 10 प्रो में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX 789 मुख्य सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और 8 मेगाापिक्सल टेलिफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस में 50 मेगापिक्सल वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।
शाओमी 12 प्रो में OIS केसपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX707 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है।
कीमत
तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत
भारत में वनप्लस 10 प्रो के बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस की कीमत 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 84,999 रुपये है।
वहीं ग्लोबल मार्केट में शाओमी 12 प्रो की कीमत 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 999 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) से शुरू होती है।