स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क चेक करने का क्या है तरीका? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप
एयरटेल-जियो कंफर्म कर चुकी हैं कि वे अगस्त में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऐसे में यूजर्स का यह जानना बहुत जरूरी है कि उनका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं। अगर आपके फोन की कीमत 20,000 रुपये तक है तो संभावना है कि फोन 5G सपोर्ट वाला है, लेकिन कुछ फोन ऐसे हैं जो 5G बैंड का समर्थन नहीं करते हैं। आइए जानें, स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क चेक करने तरीका क्या है।
क्या है 5G नेटवर्क?
5G नेटवर्क को हम पांचवीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क कहते हैं, यह G, 2G, 3G और 4G नेटवर्क के बाद एक नया वैश्विक वायरलेस मानक है। 5G नेटवर्क मुख्य तौर पर तीन बैंड- हाई, मीडियम और लो फ्रिक्वेंसी बैंड पर काम करता है। स्मार्टफोन्स में जिन बैंड्स पर 5G का सपोर्ट मिलता है, वे N सीरीज से शुरू होते हैं, जिनमें N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स को शामिल किया गया है।
एंड्रॉयड में 5G बैंड चेक करने का सबसे आसान तरीका
अपने स्मार्टफोन के 5G बैंड सपोर्ट को जांचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स को देखें। अगर आपके पास बॉक्स नहीं है, तो आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। सबसे पहले एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स पर जाकर नेटवर्क को चुनें और अब इंटरनेट पर जाएं। आपको सभी सपोर्टेड फोन में 2G, 3G, 4G और 5G दिखाई देगा। अगर 5G लिस्टेड है, तो आपका फोन इसे सपोर्ट करता है।
आईफोन में 5G बैंड सपोर्ट की जांचने का तरीका
अगर आपके पास आईफोन 12 या नया मॉडल है, तो आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। अगर आप किसी और मॉडल के बारे में सटीक जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप ऐपल आईफोन सेलुलर पेज पर जा सकते हैं।
5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाली सबसे बड़ी कंपनी है रिलायंस जियो
बता दें, रिलायंस जियो 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। जियो ने सबसे ज्यादा 88,078 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 24,740MHz स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। कंपनी ने सभी 22 सर्किल में 5G स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं, जिसमें लो-बैंड, मिड बैंड और mmWave स्पेक्ट्रम शामिल हैं। जियो ने जिन 5 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं, वो 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz हैं। इसमें 700MHz यानी N28 बैंड में पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी।
iQOO 9T स्मार्टफोन में जियो 5G करेगा काम
उदाहरण के तौर पर iQOO 9T स्मार्टफोन इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में 1, 3, 5, 8, n28, n40,n41, n77, n78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि इस फोन में जियो 5G काम करेगा।