कम कीमत पर आ सकते हैं सैमसंग के फोल्डेबल फोन, जानें क्या है वजह
साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग अपने आने वाले फोल्डेबल फोन्स की कीमतों का कम कर सकती है। द ऐलिक के मुताबिक, सैमसंग फोल्डेबल फोन्स में चाइनीज बैटरी को इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। अगर सैमसंग कंपनी आगामी फोल्डेबल फोन्स में चीनी बैटरी निर्माता एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड (ATL) की बैटरी का उपयोग करती है तो उम्मीद है कि इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट तय है।
फोन की कीमत में पांच फीसदी बैटरी का हिस्सा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल फोन को बनाने में जितनी लागत लगती है उसमें से पांच फीसदी बैटरी का हिस्सा होता है। इस लागत को बचाने के लिए अपने फोल्डेबल फोन में सैमंसग कंपनी ATL को शामिल करने पर विचार कर रही है। विश्लेषकों का मानना है कि सैमसंग इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले अपने नए फोल्डेबल फोन के मूल्य टैग को कम करेगी।
मंजूरी मिलने के बाद होगा ATL बैटरी का इस्तेमाल
सैमसंग का मोबाइल व्यवसाय MX अगर ATL की बैटरी को मंजूरी दोता है, तो यह पहली बार होगा जब गैलेक्सी Z सीरीज के फोल्डेबल फोन में इसकी बैटरी का उपयोग होगा। दरअसल, साल 2017 में गैलेक्सी नोट 7 फोन में आग लगने के विवाद के बाद ATL ने सैमसंग को ग्राहक के रूप में खो दिया था। सैमसंग ने आग लगने की वजह को खराब बैटरी होने का कारण बताया था।
Z सीरीज में सैमसंग SDI बैटरी को होता है इस्तेमाल
सैमसंग ने अब तक गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी के लिए ज्यादातर सैमसंग SDI का इस्तेमाल किया था। ATL ने पिछले साल गैलेक्सी S21 के साथ फिर से प्रीमियम स्मार्टफोन की आपूर्ति शुरू कर दी थी।
आगामी फोल्डेबल फोन का कैमरा सेटअप
सैमसंग अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 4 पर काम कर रही है। यह फोल्डेबल फोन कैमरा समेत कई सुधारों के साथ आएगा। गैलेक्सी Z फोल्ड का कैमरा सेटअप सैमसंग S अल्ट्रा के जैसा होगा। गैलेक्सीक्लब के अनुसार, Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरे का साथ 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
क्या हो सकती है गैलेक्सी Z फोल्ड 4 की कीमत?
गैलेक्सी का आने वाला यह फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की कीमत के आसपास आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। वहीं, इस डिवाइस का टॉप-एंड मॉडल 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत 1,57,999 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरियंट्स को यूजर्स दो कलर ऑप्शंस फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन में खरीद पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।