बेहतरीन फीचर्स के साथ 15,000 रुपये में दमदार स्मार्टवॉच, जानें इनकी खूबियां
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अब स्मार्टफोन्स की तरह स्मार्टवॉच की भी डिमांड बढ़ती जा रही है।
ऐसे में मार्केट में आने वाली वॉच कॉल को चेक करने की क्षमता और म्यूजिक को कंट्रोल करने के साथ-साथ हेल्थ को ट्रैक करने की सुविधा भी मिल रही है।
यहां हम आपको कुछ कंपनियों की स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है और जो फीचर्स के मामले में दमदार हैं।
#1
अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच
अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच में 1.65 इंच की HD AMOLED डिस्प्ले है, जो 3D ग्लास से बनी है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और IOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्ट पर काम करती है। इसकी इंटरनेल स्टोरेज 4GB है।
यह स्मार्टवॉच आपके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखती है। जैसे हार्ट रेट, SpO2 का लेवल, स्लीप-मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी देती है।
इसमें आपको 90 से ज्यादा स्पोर्टस मोड्स मिल जाएंगे। इस स्मार्टवॉच की कीमत 12,990 रुपये है।
#2
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 4G
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 4G में 1.4 इंच की सर्कुलर सुपर AMOLED (360x360) डिस्प्ले दी गई है। जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX का इस्तेमाल किया गया है।
इस स्मार्टवॉच में एक्सिनोस 9110 डुअल कोर 1.15GHz प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट, SpO2 का लेवल, स्लीप-मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी देती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये हैं।
#3
हुवाई वॉच GT 2 स्मार्टवॉच (46mm)
हुवाई वॉच GT 2 में 1.39 इंच की HD AMOLED (454x454 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जो AMOLED टचस्क्रीन स्लाइड और टच जेस्चर को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन की डिजाइन गोल आकार में है, जिसमें 455mAh की बैटरी दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेट 4GB दी गई है, लेकिन इस्तेमाल 2GB तक ही कर सकते हैं।
हुवाई वॉच GT 2 स्मार्टवॉच की कीमत 12,990 रुपये है।
#4
फिटबिट वर्सा 2 स्मार्टवॉच
फिटबिट वर्सा 2 स्मार्टवॉच कलर AMOLED टच स्क्रीन के साथ आती है और यह अलेक्सा को सपोर्ट करती है।
यह स्मार्टवॉच आपके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखती है। जैसे हार्ट रेट, SpO2 का लेवल, स्लीप-मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी देती है।
इस स्मार्टवॉच को आप स्वीमिंग के दौरान भी पहन सकते हैं। इस वॉच में इनबिल्ट GPS सपोर्ट नहीं है।
इस स्मार्टवॉच की कीमत 11,999 रुपये की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के प्राइस बैंड में पहला स्थान वनप्लस ने 45 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ हासिल किया है।