LOADING...
आईफोन पर मिलेगा गैलेक्सी डिवाइस जैसा फील, सैमसंग ने लॉन्च की 'आईटेस्ट' वेब ऐप

आईफोन पर मिलेगा गैलेक्सी डिवाइस जैसा फील, सैमसंग ने लॉन्च की 'आईटेस्ट' वेब ऐप

Apr 09, 2021
05:42 pm

क्या है खबर?

सैमसंग आईफोन कस्टमर्स के बीच जगह बनाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए एक नई ऐप लेकर आई है। साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी की ओर से लॉन्च की गई नई वेबसाइट 'आईटेस्ट' (iTest) की मदद से आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस पर सैमसंग का फील ले सकते हैं। इस वेब ऐप की मदद से आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस पर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस कर पाएंगे और सैमसंग स्मार्टफोन्स जैसा यूजर्स इंटरफेस उन्हें दिखेगा।

वेबसाइट

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे वेब ऐप

आईफोन के सफारी या क्रोम जैसे ब्राउजर की मदद से सैमसंग की आईटेस्ट वेबसाइट खोलेंगे, तो आपको आईफोन की होम स्क्रीन पर वेब ऐप ऐड करने का विकल्प मिल जाएगा। इसके बाद आप आईफोन में मौजूद किसी दूसरी ऐप की तरह इसे लॉन्च कर सकते हैं। इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर एंड्रॉयड डिवाइसेज जैसा इंटरफेस दिखने लगेगा। हालांकि, इस इंटरफेस में स्क्रीन पर दिए गए सारे फंक्शंस काम नहीं करेंगे लेकिन iOS पर एंड्रॉयड फील जरूर मिल जाएगा।

फंक्शंस

दिखते हैं एंड्रॉयड फोन जैसे कई फीचर्स

सैमसंग की नई वेब ऐप की मदद से मिलने वाला एक्सपीरियंस कमाल का है और सैमसंग गैलेक्सी UI आईफोन में दिखने लगता है। इसमें गैलेक्सी स्टोर ऐक्सेस करने, थीम्स बदलने और सैमसंग कैमरा ऐप एक्सप्लोर करने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है, "इसके साथ आपको बिना फोन बदले सैमसंग का टेस्ट मिल सकता है। हम यूजर्स को समझा सकते हैं कि दूसरी साइड स्विच करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।"

Advertisement

प्रमोशन

अपने प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रमोट कर रही है सैमसंग

आईफोन में सैमसंग की आईटेस्ट ऐप इस्तेमाल करने के दौरान आपको कई फेक टेक्स्ट नोटिफिकेशंस और फोन कॉल्स भी दिखाए जाते हैं। कंपनी दिखा रही है कि सैमसंग फोन्स में यूजर्स अपने दोस्तों के साथ किन अलग-अलग तरीकों से कनेक्ट रह सकते हैं। कंपनी इस वेब ऐप के अंदर गैलेक्सी बड्स प्रो, गैलेक्सी वॉच3 और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट कर रही है। वहीं, गैलक्सी स्टोर के बैनर पर फोर्टनाइट गेम को प्रमोट किया गया है।

Advertisement

टक्कर

आईफोन यूजर्स को लुभाने की कोशिश

MacRumors के मुताबिक, यह एक्सपीरियंस केवल न्यूजीलैंड में एडवर्टाइज किया जा रहा था लेकिन वेबसाइट दुनियाभर में उपलब्ध है। सैमसंग की कोशिश आईफोन यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइस खरीदने के लिए लुभाने की है। दरअसल, 2020 में सस्ता आईफोन SE लाने और पुराने डिवाइसेज सस्ते करने के बाद ऐपल का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है। रिपोर्ट्स ऐपल के बढ़ते मार्केट की ओर इशारा कर रही हैं, जिसे सैमसंग चुनौती के तौर पर देख रही है।

Advertisement