
ऐपल ने बनाया अनोखा कैमरा स्टैंड, इसमें लग जाएंगे 14 आईफोन प्रो
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के आईफोन मॉडल्स से यूजर्स को बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है और कंपनी इसे नए स्तर पर ले जाना चाहती है।
दरअसल, कंपनी कई आईफोन कैमरा की इमेज को आपस ने कनेक्ट करते हुए 360 डिग्री इमेज और वीडियो कैप्चर करने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।
यह टेक्नोलॉजी कई आईफोन्स एकसाथ इस्तेमाल करेगी और मल्टिपल आईफोन कैमरा को आपस में कनेक्ट करने के लिए ऐपल ने बेहद अनोखा कैमरा स्टैंड तैयार किया है।
पेटेंट
सामने आई अनोखे डिवाइस की तस्वीर
पेटेंटली ऐपल की ओर से शेयर की गई फोटो में नए डिवाइस का स्केच दिख रहा है, जो एक कैमरा स्टैंड है।
इस डिवाइस सेटअप में एकसाथ 14 आईफोन्स तक को शामिल किया जा सकता है, जिससे सबकी इमेज को मिलाकर एक पैनोरेमिक शॉट या 360 डिग्री वीडियो मिले।
ढेरों आईफोन प्रो मॉडल्स से मिलने वाली इमेज को आपस में मिलाकर एक आईफोन फुटेज या इमेज तैयार की जा सकेगी, जिसमें यूजर्स को 360 डिग्री आउटपुट मिलेगा।
फायदा
यह होगा ऐपल के नए डिवाइस का फायदा
सामान्य रूप से अगर आप एकसाथ कई डिवाइस के कैमरा से फोटो क्लिक करना चाहें या वीडियो रिकॉर्ड करें तो कई लोगों की जरूरत पड़ेगी।
वहीं, ऐपल के पेटेंट में एकसाथ कई आईफोन्स को फिक्स किया जा सकता है, जिससे बिना इमेज को नुकसान पहुंचे और कई लोगों के 360 डिग्री कवरेज मिल सके।
ऐपल ने बताया कि कोई यूजर कई डिवाइसेज से कैप्चर की गईं इमेजेस को मिलाना चाहे तो उसे इस डिवाइस के साथ बेहतर फाइनल आउटपुट मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Apple Invents a 14-Pro Camera Stand System for making 360º VR Panoramic Videos and Still Photography Creations https://t.co/2wtH3mEkCn pic.twitter.com/kLpySickRe
— Patently Apple (@PatentlyApple) February 20, 2021
डिवाइस
ऐसे काम करेगा 'इमेज कैप्चर यूनिट स्ट्रक्चर'
GizChina के मुताबिक, पेटेंट में सामने आए डिवाइस को ऐपल ने 'इमेज कैप्चर यूनिट स्ट्रक्चर' कहा है और बताया है कि इसका मकसद कई डिवाइसेज के कैमरा को एक फिक्स्ड पोजीशन में रखना है।
ऐपल ने बताया कि इसमें आईफोन्स या दूसरे कैमरा डिवाइसेज को एक ऐक्सेस के चारों ओर फिक्स्ड पोजीशन में रखना है।
इसकी मदद से हर कैमरा सेंट्रल ऐक्सिस का कम से कम 30 डिग्री ऐंगल कवर करेगा और कई डिवाइस मिलकर 360 डिग्री आउटपुट दे पाएंगे।
कनेक्शन
आईफोन्स का आपस में जुड़े होना जरूरी
पेटेंट ऐप्लिकेशन में ऐपल ने बताया है कि डिवाइस में लगाए गए मल्टिपल आईफोन्स को लोकल वाई-फाई की मदद से कनेक्ट जरूर होना चाहिए।
ऐसा करने के बाद सभी डिवाइसेज के कैमरा को एकसाथ ट्रिगर किया जा सकेगा।
ऐपल ने इस डिवाइस में लगाए जाने वाले आईफोन्स को कंट्रोल करने के लिए आईपैड की मदद लेने वाला एक तरीका भी सुझाया है।
पेटेंट में बताया गया है कि स्ट्रक्चर में लगे सभी आईफोन एक जैसे मॉडल्स हैं।