आईफोन 15 प्रो वर्जन के मुकाबले शुरुआती मॉडल खरीदना क्यों है फायदे का सौदा?
ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल पेश किए हैं। कंपनी ने आईफोन 15 प्रो वर्जन को अब तक का सबसे एडवांस मॉडल घोषित किया है। हालांकि, इसमें टाइटेनियम बॉडी के अलावा बहुत कुछ नया नहीं है, लेकिन पुराने प्रो मॉडल की तुलना में नए प्रो मॉडल की कीमत 5,000 से 20,000 रुपये जरूर महंगी है। जान लेते हैं कि प्रो वर्जन की तुलना में शुरुआती मॉडल खरीदना फायदे का सौदा कैसे हो सकता है।
सभी मॉडल में मिलता है डायनमिक आइलैंड
आईफोन 15 सीरीज के शुरुआती मॉडल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस दोनों में डायनमिक आइलैंड मिलते हैं। पहले यह फीचर सिर्फ प्रो वर्जन में ही मिलता था। अब प्रो मॉडल का यह फीचर शुरुआती मॉडल में भी मिल रहा है। हालांकि, प्रो मॉडल में बेजल्स थोड़े ज्यादा पतले दिए गए हैं, लेकिन वो करीब से देखने पर ही पता चलता है। आईफोन 15 और 15 प्लस का बैक पैनल भी उनके प्रो वर्जन की तरह ही है।
कैमरे में नहीं है बहुत भारी अंतर
आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल और प्रो मॉडल दोनों में ही 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।हालांकि, कैमरों में थोड़ा अंतर है। प्रो मॉडल में 3 कैमरा लेंस वाला सेटअप है, जो 5X जूम सपोर्ट करता है। आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल दिए गए 48 मेगापिक्सल इमेज सेंसर की मदद से भी टेलीफोटो कैमरे जैसी क्वालिटी वाला 2X जूम किया जा सकता है। हालांकि, यह आप पर निर्भर करता है कि कैमरे को लेकर आपकी जरूरत क्या है।
शुरुआती मॉडल में रिफ्रेश रेट से करना पड़ सकता है समझौता
आईफोन 15 से पहले तक प्रो मॉडल में ही 2,000 निट्स वाले पीक ब्राइटनेस मोड का फीचर था, लेकिन आईफोन 15 के साथ अब शुरुआती मॉडल में भी 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। हालांकि, एक अंतर देखने को मिलेगा कि शुरुआती में रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का ही दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। टाइप-C चार्जिंग पोर्ट सभी मॉडल में मिलता है।
सिर्फ 10 प्रतिशत तेज है प्रो मॉडल की चिप
आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल में A16 बायोनिक चिप दी गई है, जबकि इसके प्रो मॉडल में A17 प्रो चिप दी गई है। ऐपल के आंकड़ों के अनुसार, A16 की तुलना में A17 प्रो केवल 10 प्रतिशत तेज है। देखा जाए तो यह कोई बड़ा अंतर नहीं है। हालांकि, GPU 20 प्रतिशत तेज है। प्रो मॉडल में एक और फीचर 10 गीगाबिट्स तक की तेज ट्रांसफर स्पीड मिल जाती है।
शुरुआती मॉडल खरीदकर बचा सकते हैं पैसे
अब तक तुलना किए गए अंतरों से पता चलता है कि इस साल आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल और प्रो मॉडल के बीच अंतर काफी कम है। ऐसे में यूजर्स को आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल में ही काफी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं और वो प्रो मॉडल में खर्च होने वाले पैसे बचा सकते हैं। हालांकि, प्रो वर्जन सिर्फ 120 हर्ट्ज की स्पीड, थोड़ा बेहतर कैमरा, कस्टमाइज होने वाला एक्शन बटन और टाइटेनियम बॉडी ही प्रमुख अंतर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। ऐपल के आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।