ऐपल 2024 तक ला सकती है सस्ता मैकबुक, क्रोमबुक को टक्कर देने की तैयारी
शिक्षा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए गूगल और क्रोमबुक को टक्कर देने के लिए ऐपल कथित तौर पर एक बेहद किफायती मैकबुक पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए मैकबुक की कीमत कंपनी के मौजूदा मॉडलों की तुलना में काफी कम होगी। रिपोर्ट की मानें तो ऐपल किफायती कीमत वाले लैपटॉप के लिए मैकबुक एयर और प्रो मॉडल के लिए नए नई प्रोडक्ट लाइन लॉन्च करेगी।
किफायती लैपटॉप के लिए ये है ऐपल की तैयारी
डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल किफायती मैकबुक में भी अपने मौजूद लैपटॉप की तरह ही मेटल केस का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन उसके लिए अलग मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि लैपटॉप में कम कीमत वाले कंपोनेंट इस्तेमाल किए जाएंगे। इससे मैकबुक की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य शिक्षा के बाजार में पकड़ मजबूत करना है और इसके जरिए ऐपल इस क्षेत्र में पहले से मौजूद क्रोमबुक से मुकाबला करेगी।
बढ़ी है क्रोमबुक की लोकप्रियता
रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा के क्षेत्र में क्रोमबुक की लोकप्रियता बढ़ी है। वर्ष 2019 में 1.4 करोड़ यूनिट की तुलना में वर्ष 2021 में क्रोमबुक का शिपमेंट लगभग 3.35 करोड़ यूनिट हो गया। 9टू5मैक की एक रिपोर्ट में क्रोमबुक और मैकबुक की वर्तमान कीमत के आधार पर दावा किया गया है कि ऐपल के लिए क्रोमबुक के साथ प्रतिस्पर्धा करना बड़ा काम होगा। क्रोमबुक की कीमत 16,000 रुपये है और मैकबुक की शुरुआती कीमत लगभग 80,000 रुपये है।
कब तक आ सकता है सस्ता मैकबुक?
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शिक्षा के क्षेत्र में मैक या विंडोज जैसे अन्य प्रतिस्पर्धी OS के प्रवेश को रोकने के लिए गूगल की तरफ से एक पूरा गूगल सर्विस और क्रोमबुक इंफ्रास्ट्रक्चर सामने आया है। अनुमान है कि ऐपल अपने किफायती लैपटॉप को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक ऐपल की प्रमुख सप्लायर कंपनियों जैसे फॉक्सकॉन आदि में नए लैपटॉप से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं देखी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल के मुताबिक, क्रोमबुक एक नए प्रकार का कंप्यूटर है, जो तेजी से और आसानी से काम करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। क्रोमबुक की बात करें तो ये क्रोमOS पर चलते हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में क्लाउड स्टोरेज, गूगल की बेहतर बिल्ट-इन और सिक्योरिटी की कई लेयर्स हैं। क्रोमबुक पारंपरिक कंप्यूटर से काफी सस्ते होते हैं। HP, आसुस, लेनोवो और एसर जैसी कंपनियां क्रोमOS पर आधारित क्रोमबुक बनाती हैं।