Page Loader
ऐपल आईफोन 15 में मिला सकता है डायनेमिक आइलैंड और 48MP का कैमरा, जानें फीचर्स
आईफोन 15 ऐपल के A17 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होगा (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल आईफोन 15 में मिला सकता है डायनेमिक आइलैंड और 48MP का कैमरा, जानें फीचर्स

Jan 11, 2023
09:11 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन 15 सीरीज की घोषणा सितंबर, 2023 की शुरुआत में कर सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के अनुसार, ऐपल के आईफोन 15 और 15 प्लस मॉडल डायनेमिक आइलैंड को सपोर्ट करेंगे। हैटोंग इंटरनेशनल टेक रिसर्च के मुताबिक, आईफोन 15 में 48MP कैमरा भी मिलेगा। आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन टाइटेनियम फ्रेम, नए डिजाइन और हैप्टिक फीडबैक के साथ सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम और पावर बटन सपोर्ट कर सकते हैं। माना जा रहा कि पूरी लाइन-अप एक समान डिजाइन सपोर्ट करेगी।

जानकारी

आईफोन 15 के संभावित फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट ऐपल के A17 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होंगे। आईफोन 15 सीरीज टाइप-सी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यूरोपीय संघ के नए नियमों के कारण ऐपल का मालिकाना लाइटनिंग पोर्ट जल्द ही बंद हो जाएगा। आईफोन 15 और 15 प्लस हैंडसेट में आईफोन 14 प्रो मॉडल के समान 48MP क्वाड-पिक्सेल मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा में पेरिस्कोप कैमरा भी पेश कर सकती है।