Page Loader
ऐपल आईफोन SE 4 अब 2025 में हो सकता है लॉन्च, जानें अब तक का अपडेट 
ऐपल आईफोन SE 4 को अब 2025 में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है

ऐपल आईफोन SE 4 अब 2025 में हो सकता है लॉन्च, जानें अब तक का अपडेट 

लेखन रजनीश
Jul 07, 2023
08:54 am

क्या है खबर?

ऐपल के आईफोन अपनी प्रीमियम क्वालिटी और फीचर्स के साथ ही महंगी कीमत के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि, ऐपल अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए SE लाइनअप के तहत कम कीमत वाले आईफोन भी फोन लॉन्च करती है। एक नए आईफोन SE 4 को 2024 में लॉन्च किए जाने की चर्चा थी, लेकिन अब इसे 2025 में लॉन्च किए जाने को लेकर दावा किया जा रहा है। जान लेते हैं इससे जुड़ी और अधिक जानकारी।

आईफोन

 SE 4 2025 में 5G मॉडेम के साथ होगा लॉन्च- जेफ पु 

विभिन्न लीक्स और रिपोर्ट्स में आईफोन SE 4 को जल्द लॉन्च किए जाने की खबरें आती रही हैं, लेकिन एक एनालिस्ट जेफ पु के दावे के मुताबिक, SE 4 को 2025 में ऐपल के 5G मॉडेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एक अन्य एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने पहले कहा था कि ऐपल के 5G मॉडेम के बड़े पैमाने पर उत्पादन और बिक्री की कोई योजना नहीं है और SE 4 के 2025 तक आने की उम्मीद नहीं है।

लीक्स

SE 4 के फीचर्स 

लीक्स के मुताबिक, आईफोन SE 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी। SE 4 में होम बटन को हटाकर टच ID की जगह फेस ID दी जा सकती है। SE 4 के कैमरे में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है और इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट होगा। लीकर जॉन प्रॉसेर के अनुसार, SE4 का डिजाइन आईफोन XR जैसा होगा, जिसमें आईफोन के वर्तमान बॉक्सी डिजाइन की जगह गोल डिजाइन वाले किनारे होंगे।

दावा

SE 4 में होगा ऐपल का 5G बेसबैंड चिप- मिंग-ची कुओ

कुओ का दावा है कि SE 4 का लुक आईफोन 14 जैसा होगा। कुओ ने पहले दावा किया था कि ऐपल में क्वालकॉम के 5G मॉडेम के बजाय ऐपल द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया 5G मॉडेम दिया जाएगा। कुओ के मुताबिक, आईफोन SE 4 ऐपल के 5G बेसबैंड चिप से लैस होगा जो 4nm प्रोसेस द्वारा निर्माता होगा और यह चिप मिलीमीटर वेव्स फ्रीक्वेंसी के बजाय केवल सब 6GHz स्पेक्ट्रम को सपोर्ट करेगा, जो कि कम है, लेकिन तेज है।

ऐपल

देरी की संभावित वजहें

एनालिस्ट के दावे से लगता है कि आईफोन SE 4 के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद कम ही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, SE 4 को आईफोन 15 की लॉन्चिंग के साथ ही पेश किया जाएगा। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, SE सीरीज के आईफोन की डिमांड कम होने की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हो रही है। ऐपल की तरफ से अभी तक SE 4 की लॉन्चिंग को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।