अगली खबर
    
     
                                                                                आईफोन 15 सीरीज को 3 नए कलर ऑप्शंस में उतार सकती है ऐपल- रिपोर्ट
                लेखन
                बिश्वजीत कुमार
            
            
                            
                                    Jul 04, 2023 
                    
                     12:50 pm
                            
                    क्या है खबर?
ऐपल इस साल सितंबर महीने में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। 9टू5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी आगामी आईफोन सीरीज को 3 नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। कंपनी आईफोन 15 प्रो को नए क्रिमसन शेड में पेश करेगी, जो आईफोन 14 प्रो के डीप पर्पल कलर की तुलना में थोड़ा हल्का हो सकता है।
कलर
बेस मॉडल्स के लिए नया कलर
रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल को भी मिंट शेड के साथ एक नए रंग में पेश किया जाएगा। 9टू5मैक ने पहले बताया था कि कंपनी आगामी आईफोन सीरीज के लिए लाइट ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन की टेस्टिंग कर रही है। बता दें, आईफोन 15 में पतले बेजेल्स के साथ 6.1 इंच की, जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।