Page Loader
IRCTC दे रहा थाईलैंड की यात्रा का बेहतरीन ऑफ़र, जानें किराया और अन्य मुख्य बातें

IRCTC दे रहा थाईलैंड की यात्रा का बेहतरीन ऑफ़र, जानें किराया और अन्य मुख्य बातें

Jun 02, 2019
09:26 pm

क्या है खबर?

गर्मियों का समय चल रहा है, ऐसे में हर कोई कुछ पल के सुकून के लिए किसी ठंडी जगह की यात्रा का प्लान बना रहा है। अगर आपको घूमने का शौकीन है, तो आप इस गर्मी में अकेले या अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं। जी हाँ, आप आसानी से थाईलैंड की यात्रा IRCTC के माध्यम से कर सकते हैं और इसका ख़र्च भी ज़्यादा नहीं है। आइए जानें।

यात्रा

कराई जाएगी बैंकॉक और पटाया की यात्रा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन) ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है कि वो केवल 39,520 रुपये से चेन्नई से थाईलैंड की यात्रा का ऑफ़र दे रहे हैं। IRCTC टूरिज़्म वेबसाइट www.irctctourism.com के अनुसार पाँच रातों और छह दिनों की इस यात्रा के दौरान बैंकॉक और पटाया जैसे स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। अगर आप भी इस यात्रा के लिए उत्सुक हैं, तो इससे जुड़ी अन्य जानकारी यहाँ से लें।

ट्विटर पोस्ट

IRCTC का ट्वीट

जानकारी

चेन्नई से इंडिगो एयरलाइन के माध्यम से होगी यात्रा

IRCTC टूरिज़्म के अनुसार, यह यात्रा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई से इंडिगो एयरलाइन के माध्यम से शुरू होगी। अगर आप भी अपने परिवार के साथ इस अनोखी यात्रा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बिना देर किए टिकट की बुकिंग कर दें।

कोलकाता

कोलकाता से IRCTC के टूर पैकेज की कीमत

कोलकाता से इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी और इसकी कीमतें भी सबसे कम हैं। अगर आप अकेले इस यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको 34,199 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दो और तीन लोगों के लिए इस यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति 29,999 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, 2-11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 28,399 रुपये प्रति व्यक्ति और बिना बेड के 22,099 रुपये का भुगतान करना होगा।

मुंबई

मुंबई से IRCTC के टूर पैकेज की कीमत

बता दें कि मुंबई से इस टूर पैकेज की कीमतें लोगों की संख्या के ऊपर निर्भर करेगी, जो 9 अगस्त से शुरू होगी। अकेले इस यात्रा के लिए आपको 46,990 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दो और तीन लोगों के लिए इस यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति 40,990 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, 2-11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति और बिना बेड के 32,990 रुपये का भुगतान करना होगा।

चेन्नई

चेन्नई से IRCTC के टूर पैकेज की कीमत

वहीं, चेन्नई से इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। अगर आप अकेले इस यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको 45,126 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दो और तीन लोगों के लिए इस यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति 39,520 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, 2-11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 36,295 रुपये प्रति व्यक्ति और बिना बेड के 29,554 रुपये का भुगतान करना होगा।

ख़ासियत

IRCTC के टूर पैकेज की कुछ ख़ास बातें

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से शुरू होने वाली यह यात्रा इंडिगो के इकोनॉमी क्लास के ज़रिए होगी। इस पैकेज में प्रवेश शुल्क के साथ ही दर्शनीय स्थल भी शामिल हैं। पटाया में इस टूर पैकेज के अंतर्गत स्पीड बोट से अलकाजर शो और कोरल आइलैंड का सफ़र होगा। इस पैकेज में यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी भी मिलेगा। हालाँकि, व्यक्तिगत सुविधाएँ जैसे लॉंड्री, रूम सर्विस, सपोर्ट एक्टिविटीज जैसी सुविधाएँ इस पैकेज का हिस्सा नहीं हैं।