Page Loader
अब फेसबुक मैसेंजर पर भी डिलीट किए जा सकते हैं भेजे हुए मैसेज, आया नया फीचर

अब फेसबुक मैसेंजर पर भी डिलीट किए जा सकते हैं भेजे हुए मैसेज, आया नया फीचर

Feb 06, 2019
03:19 pm

क्या है खबर?

अब फेसबुक पर भी व्हाट्सऐप की तरह भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके तहत फेसबुक मैसेंजर से दूसरे यूजर को भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन होगा। फेसबुक दुनियाभर के यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी कर रही है। कंपनी पिछले काफी समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी। माना जा रहा था कि यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

खासियत

क्या है फेसबुक का अनसेंड मैसेज फीचर

अगर आप किसी यूजर के पास गलती से कोई मैसेज कर देते हैं या कोई गलत मैसेज भेज देते हैं तो यह फीचर आपके काम का है। इसके जरिए यूजर्स के पास 10 मिनट तक मैसेंजर से अपना भेजा हुआ मैसेज हटाने का ऑप्शन रहेगा। इसमें यूजर को 'रिमूव फॉर एवरीवन' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज डिलीट हो जाएगा। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट, दोनों में काम करेगा।

जानकारी

अगर 10 मिनट में मैसेज डिलीट नहीं किया तो क्या होगा?

इस फीचर के तहत यूजर के पास 10 मिनट बाद भी अपने भेजे मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन रहेगा, लेकिन इसके बाद वह केवल अपनी चैट से यह मैसेज डिलीट कर पाएगा। सामने वाले यूजर को फिर भी वह मैसेज दिखेगा।

फीचर

व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में पहले से मौजूद है यह फीचर

फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर पर यह फीचर काफी समय से मौजूद है। व्हाट्सऐप में यूजर को मैसेज डिलीट करने के दो ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला ऑप्शन 'डिलीट फॉर मी' है। इसके जरिए यूजर अपना भेजा हुआ मैसेज अपनी चैट से हटा सकता है। वहीं दूसरा फीचर 'डिलीट फॉर एवरीवन' है। इसके जरिए यूजर खुद का भेजा हुआ चैट से डिलीट कर सकता है। इसके बाद यह मैसेज किसी को नहीं दिखेगा।