कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्त किया AI नीति सलाहकार?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। वह AI नीति को आकार देने और समन्वय करने में मदद करेंगे, साथ ही अमेरिका में AI की अगुवाई को सुनिश्चित करेंगे। ट्रंप ने इस बात की घोषणा करने के दौरान कृष्णन की माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज एज्योर टीम में भूमिका का भी जिक्र किया और उनकी करियर उपलब्धियों को सराहा।
श्रीराम कृष्णन कौन हैं?
कृष्णन का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कांचीपुरम के SRM वल्लियमई इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरी की। माइक्रोसॉफ्ट में काम करते हुए उन्होंने विंडोज एज्योर के विकास में योगदान दिया और 'प्रोग्रामिंग विंडोज एज्योर फॉर ओ'रेली' पुस्तक लिखी। कृष्णन ने 2013 में फेसबुक जॉइन किया, जहां उन्होंने मोबाइल ऐप विज्ञापन व्यवसाय को बढ़ाया और बाद में स्नैपचैट और एक्स में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
कृष्णन की अन्य उपलब्धियां?
2019 में कृष्णन एंड्रीसेन होरोविट्ज (a16z) में सामान्य भागीदार बने और 2023 में लंदन में कंपनी के पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यालय का नेतृत्व किया। वे भारतीय फिनटेक कंपनी क्रेड में सलाहकार के रूप में भी जुड़े हैं। कृष्णन और उनकी पत्नी आरती राममूर्ति 'द आरती एंड श्रीराम शो' नामक पॉडकास्ट की सह-मेजबानी करते हैं, जो उन्हें एक प्रसिद्ध निवेशक और पब्लिक फिगर बनाता है। अब वह अमेरिकी सरकार के लिए AI के क्षेत्र में अपना योगदान देंगे।
कृष्णन ने अपनी नियुक्ति पर व्यक्त किया आभार
कृष्णन ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं AI में अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने बधाई देते हुए कहा, 'श्रीराम कई वर्षों से AI में प्रभावशाली विचारक रहे हैं। उनकी विशेषज्ञता सार्वजनिक नीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों और प्रौद्योगिकी को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम AI विचार नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ काम करने की उम्मीद करते हैं।'