इन पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर 2025 से नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने 2025 से पुराने एंड्रॉयड फोन के लिए सपोर्ट हटाने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी से एंड्रॉयड किटकैट या उससे पुराने वर्जन वाले फोन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। इसका मतलब है कि पुराने एंड्रॉयड फोन उपयोग करने वालों को व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपना फोन अपडेट करना होगा। यह बदलाव नए साल से लागू होगा, जिससे पुराने मॉडल पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल संभव नहीं होगा और यूजर्स को नए फोन की आवश्यकता पड़ेगी।
क्यों बंद किया जा रहा सपोर्ट?
व्हाट्सऐप पुराने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए सपोर्ट बंद कर रही है, क्योंकि इन फोन का हार्डवेयर नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करता। इस साल व्हाट्सऐप ने मेटा AI को सपोर्ट किया और अपने AI फीचर्स को बढ़ाया। एंड्रॉयड किटकैट, जो 2013 में रिलीज हुआ था, अब गूगल भी सपोर्ट नहीं करता। 2025 से, कई प्रमुख एंड्रॉयड फोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी S3, मोटोरोला मोटो G, HTC वन एक्स और सोनी एक्सपीरिया Z पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
पुराने आईफोन पर भी नहीं करेगी यह काम
व्हाट्सऐप अब पुराने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस पर काम नहीं करेगा। इसमें LG नेक्सस 4, LG G2 मिनी, सोनी एक्सपीरिया Z, आईफोन 5s, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस शामिल हैं। आईफोन यूजर्स को 5 मई, 2025 तक नए डिवाइस पर शिफ्ट होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, व्हाट्सऐप ने छुट्टियों के लिए नए फीचर्स जोड़े हैं, जैसे NYE कॉलिंग इफेक्ट, एनिमेटेड रिएक्शन और नए साल के लिए स्टिकर पैक, जो संदेशों और कॉल्स को और मजेदार बनाएंगे।