Page Loader
OpenAI बना रही अपना AI एजेंट, अगले साल करेगी लॉन्च
OpenAI अगले साल लॉन्च करेगी अपना AI एजेंट

OpenAI बना रही अपना AI एजेंट, अगले साल करेगी लॉन्च

Nov 14, 2024
09:21 am

क्या है खबर?

OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एजेंट 'ऑपरेटर' बना रही है, जो कंप्यूटर को खुद से चला सकेगा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इसे अगले साल जनवरी में एक रिसर्च और डेवलपर टूल के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस कदम से AI एजेंट बनाने वाली कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, क्योंकि एंथ्रोपिक और गूगल भी अपने AI सिस्टम ला रही हैं। यह नया एजेंट केवल टेक्स्ट और इमेज ही नहीं, बल्कि कंप्यूटर इंटरफेस के साथ भी काम कर सकेगा।

उपलब्धता

अगले साल आम लोगों तक पहुंच सकती है तकनीक

बड़ी AI कंपनियां अब ऐसे AI एजेंट बनाने का वादा कर रही हैं जो खुद से काम कर सकें। OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि भविष्य में AI एजेंट बड़ी सफलता हो सकते हैं। OpenAI के एक अधिकारी ने बताया कि 2025 में ये तकनीक आम लोगों तक पहुंच सकती है। महंगे AI मॉडल से कमाई का दबाव है, इसलिए उम्मीद है कि ये नए एजेंट बड़ी सफलता देंगे।

काम

AI एजेंट क्या और कैसे करते हैं काम?

AI एजेंट ऐसे ऑटोमैटिक सिस्टम होते हैं, जो अपने आप काम कर सकते हैं। ये मशीन लर्निंग और डाटा प्रोसेसिंग के जरिए निर्देशों का पालन करते हैं, निर्णय लेते हैं और कार्यों को पूरा करते हैं। AI एजेंट डाटा इकट्ठा करके उसका विश्लेषण करते हैं और यूजर्स की जरूरत के अनुसार प्रतिक्रियाएं देते हैं। इनका उपयोग ईमेल प्रबंधन, शेड्यूलिंग, ग्राहक सेवा जैसी जगहों पर होता है। इनके उपयोग से यूजर्स का काम आसान और तेज होता है।

मॉडल

नया AI मॉडल भी लॉन्च करेगी कंपनी

OpenAI दिसंबर तक अपना नया AI मॉडल 'ओरियन' लॉन्च करेगी। यह मॉडल पहले चुनिंदा भागीदारों को मिलेगा और बाद में ChatGPT के माध्यम से सभी के लिए उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर इसे अज्योर पर होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। ओरियन को GPT-4 से 100 गुना अधिक शक्तिशाली बताया जा रहा है, लेकिन इसे GPT-5 नाम दिया जाएगा या नहीं, यह तय नहीं है। OpenAI का उद्देश्य इसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) की दिशा में ले जाना है।