
OpenAI में वापस आए ग्रेग ब्रॉकमैन, 3 महीने पहले गए थे छुट्टी पर
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के एक प्रमुख कार्यकारी अधिकारी ग्रेग ब्रॉकमैन कंपनी में वापस शामिल हो गए हैं।
ब्रॉकमैन OpenAI के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उन्होंने आज से करीब 3 महीने पहले कंपनी से लंबी छुट्टी ली थी।
हालांकि, अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह 3 महीने की छुट्टी के बाद कंपनी में वापस आ गए हैं।
काम
सैम ऑल्टमैन के साथ काम कर रहे ब्रॉकमैन
ब्रॉकमैन ने पहले कहा था कि उनका अवकाश साल के अंत तक रहेगा, लेकिन वह समय से पहले ही वापस आ गए हैं।
उनकी वापसी ऐसे समय में हुई जब कंपनी ने अपने मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मुराती और मुख्य अनुसंधान अधिकारी (CRO) बॉब मैकग्रे जैसे कुछ प्रमुख अधिकारियों को खो दिया।
एक ज्ञापन के अनुसार, अब ब्रॉकमैन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर अपनी नई भूमिका पर काम कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
longest vacation of my life complete. back to building @OpenAI.
— Greg Brockman (@gdb) November 12, 2024