अमेरिका: बाइडन प्रशासन ने भारत को 9,828 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर उपकरण बेचने की मंजूरी दी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में भारत को 9,828 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर उपकरण बेचने की मंजूरी दे दी। बाइडन प्रशासन ने यह जानकारी अमेरिकी कांग्रेस को दी, जिसमें बताया गया कि MH-60R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर उपकरण और संबंधित उपकरणों की बिक्री भारत को की जाएगी। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अधिसूचना में बताया कि प्रस्तावित बिक्री से भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता उन्नत होगी, जिससे खतरों से निपटने की क्षमता में सुधार होगा।
भारत ने क्या-क्या खरीदने का किया था अनुरोध?
अधिसूचना के मुताबिक, भारत ने 30 बहुक्रियाशील सूचना वितरण प्रणाली-संयुक्त सामरिक रेडियो प्रणाली (MIDS-JTRS) खरीदने का अनुरोध किया था। इसमें उन्नत डाटा स्थानांतरण प्रणालियां, बाह्य ईंधन टैंक, AN/AAS 44सी(वी) फॉरवर्ड लुकिंग इन्फ्रारेड (FLIR) प्रणालियां, ऑपरेटर मशीन इंटरफेस, अतिरिक्त कंटेनर शामिल है। इसके अलावा सुविधाओं का अध्ययन, डिजाइन, निर्माण और सहायता, सहायता और परीक्षण उपकरण, युद्ध सामग्री, एकीकरण और परीक्षण सहायता भी रक्षा सौदों में शामिल है। यह सौदा भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित होने की संभावना है।
ठेकेदार प्रतिनिधियों को आना होगा भारत
अधिसूचना के मुताबिक, इस रक्षा सौदे के मुख्य ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम्स होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि बिक्री के कार्यान्वयन के लिए कार्यक्रम तकनीकी सहायता और प्रबंधन निरीक्षण के लिए अस्थायी तौर पर 20 अमेरिकी सरकारी या फिर 25 ठेकेदार प्रतिनिधियों को भारत आना होगा। बता दें कि राष्ट्रपित बाइडन का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है। 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।