कौन हैं जेरेड इसाकमैन, जो बनेंगे नासा के अगले प्रमुख?
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन (4 दिसंबर) घोषणा की कि वह अरबपति अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन को नासा का प्रमुख नियुक्त करेंगे।
इसाकमैन ने ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।
बता दें कि इसाकमैन स्पेस-X के मालिक एलन मस्क के अच्छे दोस्त भी हैं।
परिचय
कौन हैं जेरेड इसाकमैन?
इसाकमैन शिफ्ट4 के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं, जो एक प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। उनका जन्म 11 फरवरी, 1983 को न्यू जर्सी के समिट में हुआ था।
इसाकमैन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वेस्टफील्ड में की। जब वह 12 साल के थे तब उनका परिवार बर्नार्ड्स टाउनशिप में शिफ्ट हो गया।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और एरोनॉटिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की।
व्यवसाय
1999 में शुरू की थी उन्होंने अपनी पहली कंपनी
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इसाकमैन ने 1999 में यूनाइटेड बैंक कार्ड नाम की कंपनी शुरू की, जिसे बाद में हार्बरटच नाम दिया गया। वह इसके संस्थापक और CEO थे। इसके बाद 2020 में उनकी कंपनी का नाम बदलकर शिफ्ट4 पेमेंट्स कर दिया गया।
2012 में उन्होंने ड्रेकन इंटरनेशनल की शुरुआत की, जो पायलटों को प्रशिक्षित करती है। इसाकमैन को खुद भी सैन्य जेट विमानों में उड़ने का अनुभव है और उन्होंने एयरशो में प्रदर्शन भी किया है।
अंतरिक्ष मिशन
इन अंतरिक्ष मिशनों में काम कर चुके हैं इसाकमैन
इसाकमैन ने फरवरी, 2021 में इंस्पिरेशन-4 मिशन के कमांडर के रूप में काम किया था, जो स्पेस-X द्वारा संचालित पहला निजी मानव अंतरिक्ष मिशन था।
मिशन 15 सितंबर, 2021 को लॉन्च हुआ और 3 दिन बाद सफलतापूर्वक उतरा। इस दौरान इसाकमैन ने अंतरिक्ष से पहला खेल दांव लगाया।
सितंबर 2024 में उन्होंने पोलारिस डॉन मिशन की कमान संभाली, जहां पहला निजी स्पेसवॉक किया गया। चालक दल ने 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई तक यात्रा की और कई विज्ञान प्रयोग किए।