
अमेरिका: कैलिफोर्निया में 7.0 तीव्रता के भूकंप से सहमे लोग, सुनामी की चेतावनी जारी कर वापस
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को आए भूकंप से लोग सहम गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी गई है।
भूकंप के कारण तटीय शहरों में निचले इलाकों को खाली करना पड़ा। इस दौरान कैलिफोर्निया और ओरेगन तटों के 800 किलोमीटर तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि, 90 मिनट बाद उसे वापस ले लिया गया।
अभी तक किसी बड़े नुकसान या इंसानों की मौत की खबर नहीं आई है। अमेरिका के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
भूकंप
काफी दूर तक महसूस किए गए झटके
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर था, जो फर्नडेल कस्बे से लगभग 63 किमी पश्चिम में था। यह उत्तरी कैलिफोर्निया तट का एक विरल आबादी वाला हिस्सा है।
फर्नडेल कस्बे में भूकंप के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें स्थानीय निवासी और दुकानदार बिखरे सामान की सफाई करते दिख रहे हैं।
भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को में भी महसूस किए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
भूकंप का दृश्य
Fuerte terremoto de 7 grados en California. No estaba para estar un piso alto. pic.twitter.com/4sbXA2R2C5
— Cesar Tapia (@ctnewsweb) December 6, 2024