Page Loader
ChatGPT ऐप अब सभी विंडोज यूजर्स के लिए है उपलब्ध
ChatGPT ऐप आज से सभी विंडोज यूजर्स के लिए है उपलब्ध (तस्वीर: OpenAI)

ChatGPT ऐप अब सभी विंडोज यूजर्स के लिए है उपलब्ध

Nov 15, 2024
09:20 am

क्या है खबर?

OpenAI ने पिछले महीने विंडोज यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को पेश किया था। उस समय यह ऐप ChatGPT के केवल भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। हालांकि, अब कंपनी ने घोषणा की है कि आज से विंडोज के सभी यूजर्स ChatGPT ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले ChatGPT केवल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था। विंडोज यूजर्स को इसे वेब ब्राउजर के माध्यम से उपयोग करना पड़ता था।

खासियत

तेज प्रतिक्रिया देने में सक्षम है ऐप

विंडोज 10 और उसके बाद के वर्जन में नया ChatGPT ऐप अब उपलब्ध है, जिससे यूजर्स AI टूल का तेज और सरल उपयोग कर सकेंगे। इसकी खासियत है कि यह तेजी से प्रतिक्रिया देता है, जिससे बातचीत आसान होती है और लोडिंग में कम समय लगता है। यह ऐप तुरंत चैट से लेकर जटिल सवालों के जवाब देने तक हर चीज में सहायक है। पेशेवरों, छात्रों और आम यूजर्स के लिए यह बेहद उपयोगी है।

AI एजेंट

AI एजेंट लॉन्च करेगी OpenAI

OpenAI एक AI एजेंट 'ऑपरेटर' बना रही है, जो कंप्यूटर को खुद से चला सकेगा और इसे जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इस कदम से AI एजेंट बनाने वाली कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। OpenAI का यह एजेंट टेक्स्ट, इमेज और कंप्यूटर इंटरफेस के साथ काम करेगा। कंपनी दिसंबर में नया AI मॉडल 'ओरियन' भी लॉन्च करेगी, जो GPT-4 से 100 गुना अधिक शक्तिशाली होगा और इसे AGI की दिशा में ले जाने का उद्देश्य है।