
अमेरिका: 100 वर्षीय व्यक्ति ने की 102 साल की प्रेमिका से शादी, बना सबसे उम्रदराज जोड़ा
क्या है खबर?
हम दिल दे चुके सनम, तेरे हो गए हैं हम, तेरी कसम...फिर चाहे मेरी उम्र 100 हो और तेरी 102।
हम कोई मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि यहां बात अमेरिका के 102 वर्षीय मार्जोरी फिटरमैन और 100 वर्षीय बर्नी लिटमैन की हो रही है, जिन्होंने शादी करके गिनीज बुक में 'दुनिया के सबसे उम्रदराज जोड़े' के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।
आइए इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मुलाकात
कुछ इस तरह हुई थी मार्जोरी और बर्नी की मुलाकात
गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मार्जोरी और बर्नी अपने-अपने जीवनसाथी के निधन के बाद अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक वरिष्ठ नागरिक आवास में रहने लगे।
दोनों की मुलाकात एक-दूसरे से एक कॉस्ट्यूम पार्टी में हुई थी।
इसके बाद जैसे-जैसे समय बितता गया दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और 9 साल तक एक साथ रहने के बाद बीती 19 मई को उन्होंने शादी कर ली।
बयान
शादी की बात सुनकर दोनों के परिवार वाले हुए हैरान- सारा
बर्नी की पोती सारा सिचरमैन ने यहूदी क्रॉनिकल को बताया कि पूरा परिवार इस जोड़े के लिए रोमांचित था और वे एक-दूसरे को पाकर बहुत भाग्यशाली थे और एक-दूसरे का सहारा बने, खासकर महामारी के दौरान।
उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवार को लगा था कि ये दोनों उम्र के कारण अविवाहित रहना पसंद करेंगे, लेकिन जब उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो परिवार में हर कोई हैरान था।
बयान
मार्जोरी और बर्नी की शादी को लेकर खुश हैं करीबी
रब्बी एडम वोहलबर्ग ने मार्जोरी और बर्नी की शादी संपन्न कराई और उन्होंने फॉक्स न्यूज को बताया कि वे विवाहित जोड़ों को दी जाने वाली सामान्य सलाह नहीं देना चाहते थे, लेकिन वे दोनों अखिरकार उन पॉइंट पर पहुंच गए, जहां न केवल करीबी दोस्त बनना बल्कि पति-पत्नी बनना सही कदम लग रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि वे दोनों को शादी करने और एक नया रिकॉर्ड बनाने की बधाई देते हैं।
अन्य मामला
78 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से 60 साल छोटी लड़की से की लव मैरिज
दो साल पहले भी एक मामला फिलीपींस से सामने आया था। तब यहां के एक 78 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से 60 साल छोटी लड़की से शादी की थी, जिसकी उम्र सिर्फ 18 साल थी।
दोनों करीब 3 साल तक एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और फिर परिवार की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली।
बुजुर्ग का नाम रशीद मंगाकॉप है और उनकी मुलाकात हलीमा अब्दुल्ला से एक डिनर पार्टी में हुई थी।