Page Loader
ऐपल ने फाइनल कट प्रो 11 किया लॉन्च, कई AI फीचर्स हैं शामिल
ऐपल ने फाइनल कट प्रो 11 किया लॉन्च

ऐपल ने फाइनल कट प्रो 11 किया लॉन्च, कई AI फीचर्स हैं शामिल

Nov 14, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

ऐपल ने फाइनल कट प्रो 11 लॉन्च किया है, जिसमें नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स हैं। अब आप ग्रीन स्क्रीन के बिना लोगों या चीजों को अलग कर सकते हैं। इसमें ट्रांसक्राइब टू कैप्शन नामक फीचर बोले गए शब्दों से खुद से कैप्शन बनाता है। ऐपल विजन प्रो के लिए इसमें खास वीडियो एडीटिंग का भी सपोर्ट है, जिससे क्रिएटर्स वर्चुअल रियलिटी वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा, आईपैड के लिए भी नए अपडेट आए हैं।

फीचर्स

आईपैड और आईफोन यूजर्स को मिले फीचर्स

आईपैड पर फाइनल कट प्रो में नए फीचर्स हैं, जैसे लाइव ड्रॉइंग इंक, जिससे आप वीडियो पर सीधे ड्रॉ कर सकते हैं। इसमें हैप्टिक फ़ीडबैक भी है, जो एडिटिंग सटीकता बढ़ाता है। आईफोन के लिए फाइनल कट प्रो अब आईफोन 16 प्रो पर 120fps 4K स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। लॉजिक प्रो में नया क्वांटेक रूम सिम्युलेटर प्लग-इन है, जो वीडियो के लिए बेहतर साउंड इफेक्ट लाता है। ये अपडेट ऐपल के क्रिएटिव टूल्स को और भी मजबूत बनाते हैं।

भुगतान

फाइनल कट प्रो 11 के लिए करना होगा इतना भुगतान

फाइनल कट प्रो 11 मुफ्त नहीं है। यह मैक ऐप स्टोर पर 299.99 डॉलर (लगभग 25,300 रुपये) में उपलब्ध है, लेकिन नए यूजर्स इसे 90 दिन के फ्री ट्रायल के साथ आजमा सकते हैं। आईपैड के लिए फाइनल कट प्रो एक सब्सक्रिप्शन सेवा है, जिसकी कीमत 4.99 डॉलर (लगभग 420 रुपये) प्रति माह या 49 डॉलर (लगभग 4,136 रुपये) प्रति साल है, जिसमें 1 महीने का फ्री ट्रायल भी है। यूजर्स आज से इसे डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं।